.
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के छात्र- छात्राओं को प्रदेश के पर्यटक स्थलों मंदिर, मस्जिद एवं ऐतिहासिक धरोहरों से अवगत कराने के लिए जिले एवं प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया। उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ज्ञान गंगा हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र जागृत धनगर, दिव्या विश्वकर्मा एवं सारिका गौर की टीम ने 89 टीमों में से लिखित परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त कर लगातार आठवीं बार विजेता रहकर इतिहास रचा। विजेता टीम को मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा दो दिन एक रात के लिए ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के लिए निशुल्क कूपन प्रदान किए और प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
विजयी विद्यार्थियों को समस्त ज्ञान गंगा परिवार ने बधाइयां दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।