रीवा में दो युवकों पर लाठी-डंडों से हमला: दोनों की हालत गंभीर; परिजनों का दावा- फायरिंग भी हुई, पुलिस का इनकार – Rewa News

रीवा में दो युवकों पर लाठी-डंडों से हमला:  दोनों की हालत गंभीर; परिजनों का दावा- फायरिंग भी हुई, पुलिस का इनकार – Rewa News


पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है। 

रीवा शहर में रविवार को एक बार फिर गैंगवॉर हो गया। शाम के समय इंद्रा नगर क्षेत्र में दो गुटों के बीच हुए विवाद में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक को प्राइवेट अस्पताल और दूसरे को शासकीय संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

घटना हाईप्रोफाइल मानी जा रही है क्योंकि घायलों में से एक युवक रीवा के बड़े शराब ठेकेदार का बेटा है। पूरा मामला जय महाकाल एसोसिएट्स ग्रुप से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस तहकीकात में लगी है।

लाठी-डंडों से दर्जनों लोगों ने हमला किया जानकारी के अनुसार, घटना इंद्रा नगर क्षेत्र के एक बगीचे के पास की है, जहां आर्यन सिंह बघेल और ऋतिक सेन नामक युवक खड़े थे। इसी दौरान लाठी-डंडे और हथियारों से लैस करीब एक दर्जन युवकों ने अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने दोनों युवकों के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि दोनों घायल युवक छात्र हैं और उनके साथ मारपीट की गई है। एक युवक को पैर में चोट आई है, जबकि दूसरे को शरीर के कई हिस्सों में चोटें लगी हैं। उन्होंने गोली चलने की बात से इनकार किया और कहा कि डॉक्टरों ने भी फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है।

परिजन बोले- कई राउंड चली गोलियां इधर, घायल युवक के परिजन ने मौके पर पहुंचे टीआई से स्पष्ट शब्दों में कहा कि मौके पर कई राउंड गोलियां चली थीं। इस बातचीत का वीडियो भी सामने आया, जिसमें परिजन पुलिस को घटना का ब्योरा देते हुए फायरिंग की बात कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस लगातार इस बात से इनकार कर रही है कि गोलीबारी हुई थी।

हमले में एक युवक को पैर में चोट आई है।



Source link