शहडोल में ब्यौहारी से सरसी जा रही यात्री बस पलटी: निपानिया वन चौकी के पास टर्निंग पर हादसा; चालक समेत 7 घायल; एक गंभीर – Shahdol News

शहडोल में ब्यौहारी से सरसी जा रही यात्री बस पलटी:  निपानिया वन चौकी के पास टर्निंग पर हादसा; चालक समेत 7 घायल; एक गंभीर – Shahdol News


पपौंध थाना क्षेत्र के निपानिया वन चौकी के पास शनिवार रात एक यात्री बस पलट गई। हादसे में बस चालक समेत 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की स्थिति गंभीर है।

.

रात करीब 10:30 बजे दीपक कंपनी की बस ब्यौहारी से सरसी गांव जा रही थी। निपानिया वन चौकी के पास टर्निंग पर चालक ने बस को सड़क से उतार दिया। इससे बस का अगला पहिया मिट्टी में फंस गया। वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना के समय हल्की बारिश हो रही थी। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सड़क पर पलटी बस।

थाना प्रभारी पपौंध बृजेंद्र मिश्रा अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला।

बस में करीब 18 यात्री सवार थे, जिनमें से 7 लोगों को चोटें आईं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक गंभीर रूप से घायल यात्री को सिविल अस्पताल भेजा गया है। हादसे में बस चालक भी घायल हुआ है।

बचाव कार्य के बाद पुलिस ने जेसीबी की सहायता से बस को मौके से हटाया। पुलिस के अनुसार, बारिश के कारण बचाव कार्य में कुछ कठिनाइयां आईं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। एसडीओपी मुकेश अभीद्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।



Source link