शाजापुर में चॉकलेट लेने निकले दो मासूम रास्ता भूले: लालघाटी पुलिस ने ढूंढ़कर परिवार से मिलाया – shajapur (MP) News

शाजापुर में चॉकलेट लेने निकले दो मासूम रास्ता भूले:  लालघाटी पुलिस ने ढूंढ़कर परिवार से मिलाया – shajapur (MP) News


शाजापुर में अपने घर से चॉकलेट लेने निकले दो मासूम बच्चे रास्ता भटक गए, जिससे उनके परिजन घबरा गए। हालांकि, लालघाटी पुलिस की तत्परता से दोनों बच्चों को सकुशल उनके पिता से मिला दिया गया।

.

यह घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है। काशी नगर के रहने वाले गौरांश उपाध्याय और तमन्ना उपाध्याय घर से चॉकलेट खरीदने निकले थे, लेकिन वापस लौटते समय वे रास्ता भूल गए। जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने तुरंत लालघाटी पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने दोनों बच्चे परिजनों को सौंप दिए।

पुलिस ने तुरंत शुरू की खोजबीन

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने के आरक्षक शैलेंद्र गुर्जर और शैलेंद्र शर्मा ने तुरंत बाइक से बच्चों की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद दोनों बच्चे नगर पालिका के पास मिल गए। दोनों आरक्षक बच्चों को थाने ले आए और उनके पिता को इसकी सूचना दी। बच्चों को सुरक्षित देखकर पिता भावुक हो गए।



Source link