उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के मंगठार में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की 210 मेगावाट की इकाई में प्रोडक्शन फिर से बंद हो गया है। इस युनिट में पिछले साल 4 अगस्त 2024 को गर्म होने के बाद आग लगने से उत्पादन बंद हो गया था।
.
लगभग 11 महीने बाद 25 जून को युनिट में उत्पादन फिर से शुरू हुआ था। इस दौरान युनिट को चालू करने में करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे।
डायरेक्टर टेक्निकल ने की जांच
रविवार को संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में डायरेक्टर टेक्निकल सुबोध निगम अचानक केंद्र पहुंचे। वे बायलर ट्यूब में हुई लीकेज की जांच में जुटे हैं। ताप विद्युत केंद्र के अन्य अधिकारी भी समस्या का समाधान खोजने में लगे हुए हैं।
दरअसल, यह ताप विद्युत केंद्र अक्सर युनिट बंद होने के कारण सुर्खियों में रहता है। इस मामले में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के अधिकारी एच के त्रिपाठी से संपर्क करने का कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।