सेंधवा में निकला शिवडोला, धनेश्वर महादेव ने नगर भ्रमण किया: ढोल नगाड़े और भजनों पर झूमे श्रद्धालु, भोलेनाथ को फूलों से सजाया – Sendhwa News

सेंधवा में निकला शिवडोला, धनेश्वर महादेव ने नगर भ्रमण किया:  ढोल नगाड़े और भजनों पर झूमे श्रद्धालु, भोलेनाथ को फूलों से सजाया – Sendhwa News


सावन महीने के उपलक्ष्य में सेंधवा से 25 किलोमीटर दूर धनोरा में रविवार शाम को शिवडोले का आयोजन किया गया। धनेश्वर महादेव सुसज्जित बग्घी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले।

.

इससे पहले दोपहर 3 बजे धनेश्वर महादेव का अभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार किया गया। शाम 5 बजे बाबा धनेश्वर महादेव हनुमान मंदिर प्रांगण से नगर भ्रमण शुरू हुआ। बग्घी में सवार भगवान के साथ ढोल नगाड़े और साउंड सिस्टम भी था।

महादेव का अभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार किया गया

शिवडोला नगर में इन मार्गों से गुजरा

शिवडोला हनुमान मंदिर से शुरू होकर बस स्टैंड, सेंधवा रोड, झिरिजामली रोड, भवानी चौक, नाले पार, क्रांति चौक, गायत्री मंदिर और चाचरिया रोड से होते हुए वापस मुख्य मार्ग से हनुमान मंदिर पहुंचा। यहां रात 9.30 बजे महाआरती के बाद शिवडोले का समापन हुआ। श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया।

शिवडोले में युवा और बच्चे भगवा पताका लहराते हुए ढोल नगाड़ों और भजनों पर जमकर नाचे और झूमे। नगर में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर शिवडोले का स्वागत किया गया। शिवडोले में शामिल भक्तों को प्रसादी और स्वल्हार का वितरण भी किया गया।

यात्रा में हनुमान जी की झांकी निकाली गई।

यात्रा में हनुमान जी की झांकी निकाली गई।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाचरिया चौकी प्रभारी संजय शर्मा, एएसआई राकेश मंडलोई सहित पुलिस बल तैनात रहा। सेंधवा और आसपास के क्षेत्रों में सावन माह के दौरान शिव मंदिरों में विभिन्न आयोजन चल रहे हैं। मंदिरों में अभिषेक पूजन के साथ कावड़ यात्राएं भी निकल रही हैं।

धनेश्वर महादेव ने सेंधवा नगर का भ्रमण किया।

धनेश्वर महादेव ने सेंधवा नगर का भ्रमण किया।

शिवडोले में भजनों पर जमकर युवा झूमे।

शिवडोले में भजनों पर जमकर युवा झूमे।



Source link