Bhopal News: 10 दिन तक नहीं बिकेगा मांस-मछली, कोई मीट शॉप खुली मिली तो लाइसेंस निरस्त, वजह रोचक

Bhopal News: 10 दिन तक नहीं बिकेगा मांस-मछली, कोई मीट शॉप खुली मिली तो लाइसेंस निरस्त, वजह रोचक


Last Updated:

Bhopal Meat Shop News: नगर निगम ने राजधानी में मांस बिक्री पर 10 दिन के लिए पाबंदी लगा दी है. मांस दुकानदारों को इस दौरान दुकान नहीं खेलने को कहा गया है..

मीट, मछली बिकने पर रोक.

हाइलाइट्स

  • भोपाल में 10 दिन तक मांस-मछली की बिक्री पर पाबंदी
  • आदेश उल्लंघन पर दुकानदारों का लाइसेंस निरस्त होगा
  • धार्मिक और राष्ट्रीय पर्वों के कारण पाबंदी लगाई गई
रिपोर्ट: आचार्य शिवकांत
भोपाल:
राजधानी भोपाल में नगर निगम ने धार्मिक और राष्ट्रीय पर्वों को देखते हुए मांस-मछली की बिक्री पर सख्त पाबंदी लगाई है. 15 से 21 अक्टूबर तक लगातार 10 दिनों तक मांस-मछली की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. इस दौरान यदि कोई दुकानदार चोरी-छिपे विक्रय करता पाया गया, तो नगर निगम उसका लाइसेंस निरस्त कर देगा.

इसके अलावा कई अन्य विशेष अवसरों पर भी मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगाई गई है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर भी दुकानों को बंद रखना अनिवार्य होगा. 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी और 28 अगस्त को प्रयूषण पर्व के दिन भी यही प्रतिबंध लागू रहेगा.

सितंबर में 3 तारीख को ढोल ग्यारस, 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी और 9 सितंबर को संवत्सरी उत्तम क्षमा दिवस के अवसर पर भी मांस-मछली की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी. इसके साथ ही 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती और 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भी दुकानों को बंद रखना होगा.

21 अक्टूबर को भगवान महावीर के 2500वें निर्वाण दिवस पर भी मांस-मछली की बिक्री नहीं होगी. नगर निगम ने सभी विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

homemadhya-pradesh

Bhopal: 10 दिन तक नहीं बिकेगा मांस-मछली, कोई मीट शॉप खुली मिली तो लाइसेंस रद्द



Source link