ENG 35 रन तो भारत जीत से 4 विकेट दूर, बारिश के चलते पांचवें दिन मिलेगा विनर

ENG 35 रन तो भारत जीत से 4 विकेट दूर, बारिश के चलते पांचवें दिन मिलेगा विनर


Last Updated:

IND vs ENG, Day 4, 5th Test: पांच मैच की सीरीज के रोमांचक हुए आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को खराब रोशनी के कारण खेल में रुकावट आई है. टीम को जीत के लिए और 35 रन चाहिए जबकि भारत को चार विकेट की जरूरत है.

भारत VS इंग्लैंड, द ओवल टेस्ट

हाइलाइट्स

  • भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज
  • पांचवें टेस्ट का पांचवां दिन बारिश के चलते जल्दी खत्म
  • इंग्लैंड जीत से 35 रन दूर, भारत को चाहिए 4 विकेट

लंदन: बारिश और खराब रोशनी के चलते भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट के चौथा दिन का खेल समय से पहले रोक दिया गया. यानी अब मैच आखिरी दिन तक जाएगा. कल जब इंग्लैंड मैदान पर उतरेगी तो मैच जीतने के लिए उसे 35 रन बनाने होंगे तो भारत जीत से चार विकेट दूर होगा.

जीत के लिए ओवल मैदान पर रिकॉर्ड 374 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने छह विकेट पर 339 रन बना लिए है. खिलाड़ियों के मैदान से बाहर निकलने के कुछ ही देर बाद तेज बारिश होने लगी और मैदानकर्मियों को पिच को कवर से ढकना पड़ा. जैमी स्मिथ दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जबकि जैमी ओवरटन ने खाता नहीं खोला था.

भारत इंग्लैंड पांचवां टेस्ट का चौथा दिन

चोट के कारण पहली पारी में बल्लेबाजी नहीं करने वाले क्रिस वोक्स हालांकि ड्रेसिंग रूम में हाथ में स्लिंग लगाए टेस्ट टीम की जर्सी में दिखे, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.

मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चाय के विश्राम के बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत की उम्मीदें जगा दी है. इंग्लैंड चाय के विश्राम तक चार विकेट पर 317 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में था, लेकिन कृष्णा ने जैकब बेथल और जो रूट को आउट कर रोमांच बढ़ा दिया.

जो रूट ने 105 रन बनाए, उन्हें दिन के शुरुआती दो सत्र में हैरी ब्रुक का शानदार साथ मिला. ब्रूक ने 98 गेंद में 111 रन की आक्रामक पारी खेलने के अलावा रूट के साथ 195 रन की साझेदारी कर मैच पर इंग्लैंड का दबदबा कायम किया.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

ENG 35 रन तो भारत जीत से 4 विकेट दूर, बारिश के चलते पांचवें दिन मिलेगा विनर



Source link