Last Updated:
Friendship Day Special: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में दो दोस्तों की गजब कहानी है. इनका नाम और इनकी दुकान दोनों ही गजब हैं. आप भी जानिए…
हाइलाइट्स
- बशीर और जगदीश की 42 साल पुरानी दोस्ती
- बुरहानपुर में ‘बीजेपी’ नाम से लकड़ी की दुकान
- लोग इन्हें राम-रहीम के नाम से जानते हैं
दोनों हर साल लाखों की कमाई करते हैं, लेकिन आज तक इनके बीच ना कोई अनबन हुई है और ना कोई विवाद. इनकी दोस्ती ने इन्हें जिले में एक नया नाम दे दिया है. लोग इन्हें राम और रहीम के नाम से भी जानते हैं. बशीर और जगदीश कपूर से बात की तो उन्होंने बताया, 42 साल पहले जब हमारी दोस्ती हुई थी, तब हम दोनों अलग-अलग काम करते थे. लेकिन इस दोस्ती ने हमें पार्टनर बना दिया.
फ्रेंडशिप डे एक दिन, दोस्ती रोज
आगे बताया, आज हम लकड़ी का व्यवसाय करते हैं, जिससे हमें लाखों रुपए की कमाई होती है. हमारी इस दोस्ती से लोग प्रेरणा लेते हैं और आगे व्यवसाय और व्यापार भी कर रहे हैं. कई लोग हमसे प्रेरणा लेकर आज अपना स्वयं का व्यवसाय कर रहे हैं. हमारा एक ही संदेश है कि फ्रेंडशिप डे एक दिन मनाया जाता है, लेकिन यह जो दोस्ती है, रोज निभानी चाहिए. आज हम दोनों के परिवार एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते हैं और हर कार्यक्रम में आना-जाना करते हैं. बशीर और जगदीश कपूर की उम्र 70 साल से अधिक है. वे 42 साल से अपनी पार्टनरशिप बनाए हुए हैं.