Friendship Day: बशीर और जगदीश की ‘बीजेपी’, 42 साल से साथ में कर रहे ये काम, लोगों ने नाम दिया राम-रहीम

Friendship Day: बशीर और जगदीश की ‘बीजेपी’, 42 साल से साथ में कर रहे ये काम, लोगों ने नाम दिया राम-रहीम


Last Updated:

Friendship Day Special: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में दो दोस्तों की गजब कहानी है. इनका नाम और इनकी दुकान दोनों ही गजब हैं. आप भी जानिए…

हाइलाइट्स

  • बशीर और जगदीश की 42 साल पुरानी दोस्ती
  • बुरहानपुर में ‘बीजेपी’ नाम से लकड़ी की दुकान
  • लोग इन्हें राम-रहीम के नाम से जानते हैं
Burhanpur News: एमपी के बुरहानपुर में राम-रहीम की दोस्ती की फैमस है. अक्सर देखा जाता है कि दोस्ती का असली मतलब तब समझ में आता है, जब कोई दोस्त मुसीबत में होता है. तब सारे दोस्त मिलकर उसकी मदद करते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भी दो दोस्तों की ऐसी ही कहानी है, जो 42 साल पुरानी है.

बुरहानपुर के शाही किला क्षेत्र में ‘बीजेपी’ यानी बशीर जगदीश पार्टनरशिप नाम से लकड़ी की दुकान है. दोनों की दोस्ती भी खास है. बशीर लकड़ी का काम करते थे और जगदीश कपूर जंगल से लकड़ी लाकर उन्हें बेचते थे. दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि बशीर ने अपने व्यवसाय में जगदीश कपूर को पार्टनर बना लिया. यह पार्टनरशिप आज भी है. 42 वर्षों से दुकान का संचालन हो रहा है.
पहले दोस्त, फिर पार्टनर
दोनों हर साल लाखों की कमाई करते हैं, लेकिन आज तक इनके बीच ना कोई अनबन हुई है और ना कोई विवाद. इनकी दोस्ती ने इन्हें जिले में एक नया नाम दे दिया है. लोग इन्हें राम और रहीम के नाम से भी जानते हैं. बशीर और जगदीश कपूर से बात की तो उन्होंने बताया, 42 साल पहले जब हमारी दोस्ती हुई थी, तब हम दोनों अलग-अलग काम करते थे. लेकिन इस दोस्ती ने हमें पार्टनर बना दिया.

फ्रेंडशिप डे एक दिन, दोस्ती रोज
आगे बताया, आज हम लकड़ी का व्यवसाय करते हैं, जिससे हमें लाखों रुपए की कमाई होती है. हमारी इस दोस्ती से लोग प्रेरणा लेते हैं और आगे व्यवसाय और व्यापार भी कर रहे हैं. कई लोग हमसे प्रेरणा लेकर आज अपना स्वयं का व्यवसाय कर रहे हैं. हमारा एक ही संदेश है कि फ्रेंडशिप डे एक दिन मनाया जाता है, लेकिन यह जो दोस्ती है, रोज निभानी चाहिए. आज हम दोनों के परिवार एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते हैं और हर कार्यक्रम में आना-जाना करते हैं. बशीर और जगदीश कपूर की उम्र 70 साल से अधिक है. वे 42 साल से अपनी पार्टनरशिप बनाए हुए हैं.

homemadhya-pradesh

बशीर-जगदीश की ‘बीजेपी’, 42 साल से साथ में कर रहे ये काम, नाम मिला राम-रहीम



Source link