बता दें, इस सप्ताह की शुरुआत में प्रदेश के जबलपुर रीवा शहडोल और सागर संभाग में जमकर बारिश का दौर देखा गया. इस दौरान श्योपुर, शिवपुरी, गुना और रायसेन में तेज बारिश के चलते नदी नाले डूब गए. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 1 जून से लेकर अब तक औसत से करीब 52% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 56% अधिक व पश्चिम मध्य प्रदेश में औसत से 49% अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई.
मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्र के अनुसार, फिलहाल साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रक मध्य प्रदेश के ऊपर सक्रिय हैं. इस दौरान अगले 24 घंटे के बाद सिस्टम का असर तेज बारिश के रूप में कई जिलों में देखने को मिलेगा. अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के ग्वालियर चंबल और सागर संभाग के जिलों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर देखा जा सकता है.
मौसम विभाग ने शनिवार के लिए प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट और पन्ना में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, भोपाल विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा में हल्की बारिश का दौर देखा जा सकता है.
जाने अधिकतम/न्यूनतम तापमान
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिलों की बात करें तो ग्वालियर में 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा रतलाम में 32.6 डिग्री, श्योपुर में 32.4 डिग्री, खजुराहो (छतरपुर) में 32 डिग्री और दतिया में 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में पारा सबसे कम 18.8 डिग्री दर्ज किया गया. नरसिंहपुर में 19.2 डिग्री, खरगोन में 19.4 डिग्री, राजगढ़/खंडवा में 20.4 डिग्री और शिवपुरी में 21 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.
कैसा रहा बड़े शहरों का पारा
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो ग्वालियर का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 32.7 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा भोपाल का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री, जबलपुर का 30.4 डिग्री, उज्जैन का 30.2डिग्री और इंदौर का 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.