उमरिया में डिलीवरी बॉय से चाकू की नोंक पर लूट: 46 हजार का पार्सल चुराने वाले तीन आरोपी और दो नाबालिग गिरफ्तार – Umaria News

उमरिया में डिलीवरी बॉय से चाकू की नोंक पर लूट:  46 हजार का पार्सल चुराने वाले तीन आरोपी और दो नाबालिग गिरफ्तार – Umaria News



मरिया में डिलीवरी बॉय से लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में एक डिलीवरी बॉय से हुई लूट का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।

.

घटना 31 जुलाई की शाम 6 बजे की है। डिलीवरी बॉय गौरव यादव, जो वार्ड क्रमांक 9 थाना पाली का निवासी है, कंचनपुर से भानपुरा की तरफ जा रहा था। घोरछठ नदी की पुलिया के पास पांच व्यक्तियों ने उसे रोका। आरोपियों ने उसके पेट में चाकू लगाकर 9,000 रुपए, एक मोबाइल और 70 नग पार्सल लूट लिए। लूटे गए सामान की कुल कीमत लगभग 46,000 रुपए थी।

पीड़ित की रिपोर्ट के बाद नौरोजाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में वारिस उर्फ एडी (22 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 15 धनपुरी जिला शहडोल, साजिद रजा उर्फ वेटू (27 वर्ष) निवासी कंचनपुर जिला उमरिया और जाकिर हुसैन (27 वर्ष) निवासी कंचनपुर जिला उमरिया शामिल हैं। इनके अलावा दो नाबालिग भी गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोबाइल, दो बाइक और 3,600 रुपए नकद जब्त किए हैं। आरोपियों के पास लूट के समय चाकू, लोहे की रॉड और बेसबॉल भी थे।



Source link