खंडवा सांसद ने पर्यटन स्थलों के संरक्षण देने की मांग: लोकसभा में नियम 377 के तहत दी सूचना; मंत्री से हवाई पट्टी के विस्तार की मांग – Khandwa News

खंडवा सांसद ने पर्यटन स्थलों के संरक्षण देने की मांग:  लोकसभा में नियम 377 के तहत दी सूचना; मंत्री से हवाई पट्टी के विस्तार की मांग – Khandwa News



सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात की।

खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों के संरक्षण और प्रभावी रख-रखाव के मुद्दे को लोकसभा में उठाया हैं। उन्होंने पर्यटन मंत्री के सामने मांग भी रखी और सदन के नियम 377 के तहत अध्यक्ष को सूचना दी, ताकि इस मुद्दे पर सरकार और सदन

.

सांसद पाटिल ने कहा मैं सरकार का ध्यान मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की ओर दिलाना चाहता हूं। वो प्रदेश जिसे भारत का हृदय कहा जाता है। वह समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्मारकों, वन्यजीव अभयारण्यों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विख्यात है।

खंडवा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत असीरगढ़ का किला, कुंडी भंडारा, राजा जयसिंह की छतरी, जैन मंदिर बहादरपुर, राम झरोखा मंदिर, कबीर मंदिर, स्वामी नारायण मंदिर, जयंती माता मंदिर, पेशवा बाजीराव (प्रथम) का स्मारक, हनुमंतिया टापू, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर जैसे धार्मिक स्थल पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

पर्यटन न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करता है। इन अमूल्य धरोहरों का दीर्घकालिक संरक्षण और प्रभावी रखरखाव सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। इन पर्यटन स्थलों का रखरखाव केवल सौंदर्याकरण का विषय नहीं है, बल्कि यह राज्य के आर्थिक भविष्य और सांस्कृतिक पहचान का भी प्रतीक है।

सांसद ने सरकार से आग्रह किया कि, पर्यटन स्थलों के संरक्षण और विकास के लिए कोई विशिष्ट परियोजना चलाई जाए। उसके लिए आवश्यक धनराशि आवंटित की जाए। वहीं कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न पर्यटन विकास योजनाओं, जैसे स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना में उक्त पर्यटन स्थलों को शामिल किया जाए, जिससे यह राज्य देश के अग्रणी पर्यटन स्थलों में शुमार हो सके।

हवाई पट्टी के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मिले सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने प्रदेश के अन्य पार्टी सांसदों के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। मंत्री से मांग की कि खंडवा (ग्राम नागचून) में हवाई पट्टी का विस्तारीकरण व नवीनीकरण किया जाए। साथ ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। ताकि, हवाई यात्रा से जुड़ी गतिविधियां शुरू हो सकें।



Source link