मऊगंज जिले की नई गढ़ी पुलिस ने एक युवक से चोरी की दो बाइकें बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक, 27 वर्षीय आरोपी वीरेन्द्र केवट परसिया मुड़हान गांव का रहने वाला है।
.
30 जुलाई को अस्मित पटेल ने अपनी होंडा सीडी 110 बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक बहुती कूड़ा में रेस्टहाउस के सामने खड़ी की थी, जो बाद में गायब मिली।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि परसिया गांव के एक व्यक्ति के पास एक बिना नंबर की बाइक है, जो संदिग्ध लग रही है। पुलिस ने आरोपी वीरेन्द्र केवट से बाइक के दस्तावेज मांगे, जो वह नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने दो बाइक चोरी करने की बात कबूल कर ली।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अस्मित पटेल की होंडा सीडी 110 और एक बिना नंबर की हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद की है।