श्रावण मास के अंतिम सोमवार को टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वर धाम मंदिर में तीन महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी हो गए। हजारों की संख्या में भक्त दर्शन और पूजा के लिए मंदिर पहुंचे थे।
.
महिलाएं जैसे ही पूजा करके लाइन में लगकर मंदिर में प्रवेश कर रही थीं, अज्ञात चोरों ने उनके गले से मंगलसूत्र काट लिए। घटना से पीड़ित महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
ज्ञान अहिरवार
एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। इतनी पुलिस व्यवस्था के बावजूद एक साथ कई महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी होना चिंताजनक है।
खिरिया पुलिस चौकी प्रभारी ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें कुछ भी बोलने से मना किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

रचना अहिरवार