Viral Video: भारत सरकार के कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह बब्बा जी का ढाबा पहुंचते हैं. यह ढाबा खासतौर पर फौजी भाइयों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराता है. शिवराज सिंह ने ढाबा मालिक की इस नेक पहल की खुलकर सराहना की और इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सेवा भावना ही देश की असली ताकत है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.