छतरपुर कोतवाली पुलिस ने रोड पेट्रोलिंग के दौरान झनझन देवी गेट के पास अस्थायी चेकिंग पॉइंट पर कार्रवाई करते हुए दो पिकअप वाहनों से मवेशियों की अवैध ढुलाई का मामला पकड़ा। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को रोककर जांच की तो 7 मवेशी (भैंस व पड़िया) क्षमता से अधि
.
कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि महोबा रोड पर पशु तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की। प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) पंजीकृत दो पिकअप वाहनों में मवेशियों को रस्सियों से बांधकर बेहद अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंसकर भरा गया था।
मवेशियों को गोशाला भेजा, आरोपियों पर मामला दर्ज बरामद पशुओं को मौके पर ही चारा-पानी की व्यवस्था कर राहत पहुंचाई गई और बड़ी बगराजन मंदिर के पास स्थित गौशाला में सुपुर्द किया गया। पुलिस ने दोनों पिकअप वाहनों को जब्त कर लिया और आरोपियों पर पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया।
कौशांबी और छतरपुर के निवासी हैं सभी आरोपी गिरफ्तार आरोपियों में सुनील कुशवाहा (रानीपुर, कौशांबी), राजेश यादव (छतरपुर), दीपेश शुक्ला (गंभीरपुरवा, कौशांबी), शहिंशा मंसूरी (मोहिउद्दीन देवछार, कौशांबी) और सिद्धराज यादव (लक्ष्मणपुर, कौशांबी) शामिल हैं। सभी को कोतवाली लाकर विधिवत कार्यवाही की गई और न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।