मां-बेटी को इंस्टाग्राम पर कर रहा था आपत्तिजनक पोस्ट: किराया बढ़ाने पर हुआ था विवाद,महिला की शिकायत पर केस दर्ज;सागर का रहने वाला है आरोपी – Jabalpur News

मां-बेटी को इंस्टाग्राम पर कर रहा था आपत्तिजनक पोस्ट:  किराया बढ़ाने पर हुआ था विवाद,महिला की शिकायत पर केस दर्ज;सागर का रहने वाला है आरोपी – Jabalpur News


जबलपुर के ग्वारीघाट क्षेत्र में रहने वाली 40 वर्षीय महिला ने रूपेश यादव के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने की शिकायत पुलिस से की है। आरोपी पहले महिला के घर किराए से रहता था और किराया बढ़ाने को लेकर उसका विवाद हुआ था। पुलिस ने रूपेश के खिलाफ

.

फरियादी महिला अपनी बेटी के साथ रहती है। जबकि आरोप रूपेश सागर जिले का रहने वाला है। वह 2020 में जॉब के लिए जबलपुर आया था और महिला के घर में किराए से कमरा लिया था। 2024 में महिला ने रूपेश से कमरे का किराया बढ़ाकर देने को कहा, तो वह नाराज हो गया और फिर दोनों में जमकर विवाद हुआ। महिला ने रूपेश से कमरा खाली करा लिया, तो उसने भी धमकी देते हुए छोड़ दिया।

एक अकाउंट ब्लॉक किया तो दूसरे से आने लगीं पोस्ट

करीब 6 माह पहले महिला को इंस्टाग्राम पर यादव @ आईडी से वल्गर पोस्ट आने लगीं। महिला ने आईडी ब्लॉक कर दी, कुछ दिन सब ठीक रहा और फिर अचानक दूसरे अकाउंट से पोस्ट आना शुरू हो गईं, जो आपत्तिजनक थीं। इसके बाद महिला ग्वारीघाट थाने पहुंची और रूपेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। महिला ने पुलिस को बताया कि किराए को लेकर विवाद के कारण रूपेश ऐसे मैसेज भेज रहा है।

पुलिस का कहना है …

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि

महिला की शिकायत पर रूपेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। आरोपी महिला और उसकी बेटी को सोशल मीडिया में वायरल करते हुए अश्लील कमेंट लिख रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

QuoteImage



Source link