मालेगांव ब्लास्ट भगवा को बदनाम करने की साजिश, MP के मंत्री ने सोनिया गांधी पर लगाया बड़ा आरोप

मालेगांव ब्लास्ट भगवा को बदनाम करने की साजिश, MP के मंत्री ने सोनिया गांधी पर लगाया बड़ा आरोप


Last Updated:

Malegaon Blast News: मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए की विशेष अदालत का फैसला आने के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति फिर गरमा गई है. इसी बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान खूब चर्चा में है…

कैलाश विजयवर्गीय.

हाइलाइट्स

  • कैलाश विजयवर्गीय ने सोनिया गांधी पर लगाया ये आरोप
  • मालेगांव ब्लास्ट में 6 लोग मरे, 100 घायल हुए थे
  • एनआईए अदालत ने साध्वी प्रज्ञा और अन्य आरोपियों को बरी किया
Ratlam News: मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मालेगांव बम ब्लास्ट की साजिश सोनिया गांधी के इशारे पर रची गई थी, ताकि भगवा को बदनाम किया जा सके.

रविवार को रतलाम जिले के जावरा में अमृत महोत्सव के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री विजयवर्गीय ने ये बातें मीडिया से कहीं. मंत्री ने आगे कहा, कांग्रेस ने इस केस में साध्वी प्रज्ञा और संघ के एक बड़े नेता समेत कई लोगों को झूठा फंसाया और प्रताड़ित किया.

मंत्री ने कहा कि इस षड्यंत्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए विशेषज्ञों से सलाह ली जाएगी और आगे उचित कदम उठाए जाएंगे. विजयवर्गीय ने कहा, ‘सोनिया गांधी और कांग्रेस ने भगवा को बदनाम करने के लिए यह काम किया, जिसकी सजा समय देगा. हम भी कानूनी एक्शन लेंगे.’’

6 मरे थे, 100 जख्मी हुए थे
बता दें, महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को हुए बम धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी. करीब 100 लोग घायल हुए थे. 17 साल पुराने इस मामले में हाल ही में एनआईए की विशेष अदालत ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कर्नल पुरोहित समेत सभी मुख्य आरोपियों को बरी कर दिया है. मंत्री विजयवर्गीय के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है.

homemadhya-pradesh

मालेगांव ब्लास्ट भगवा को बदनाम करने की साजिश, मंत्री का सोनिया पर बड़ा आरोप



Source link