Last Updated:
Malegaon Blast News: मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए की विशेष अदालत का फैसला आने के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति फिर गरमा गई है. इसी बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान खूब चर्चा में है…
हाइलाइट्स
- कैलाश विजयवर्गीय ने सोनिया गांधी पर लगाया ये आरोप
- मालेगांव ब्लास्ट में 6 लोग मरे, 100 घायल हुए थे
- एनआईए अदालत ने साध्वी प्रज्ञा और अन्य आरोपियों को बरी किया
रविवार को रतलाम जिले के जावरा में अमृत महोत्सव के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री विजयवर्गीय ने ये बातें मीडिया से कहीं. मंत्री ने आगे कहा, कांग्रेस ने इस केस में साध्वी प्रज्ञा और संघ के एक बड़े नेता समेत कई लोगों को झूठा फंसाया और प्रताड़ित किया.
6 मरे थे, 100 जख्मी हुए थे
बता दें, महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को हुए बम धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी. करीब 100 लोग घायल हुए थे. 17 साल पुराने इस मामले में हाल ही में एनआईए की विशेष अदालत ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कर्नल पुरोहित समेत सभी मुख्य आरोपियों को बरी कर दिया है. मंत्री विजयवर्गीय के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है.