मैहर में जमीनी विवाद के दौरान हमला, 8 आरोपी गिरफ्तार: लालपुर में परिवार पर हथियारों से बोला धावा; नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा – Maihar News

मैहर में जमीनी विवाद के दौरान हमला, 8 आरोपी गिरफ्तार:  लालपुर में परिवार पर हथियारों से बोला धावा; नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा – Maihar News


लालपुर निवासी अमर केवट (38) ने थाना अमरपाटन में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त 2025 को सुबह करीब 10 बजे वह अपनी पत्नी कलावती, भाई माधव, नीरज, कृष्णकुमार, किशन, मां सूरजवती और भाभी शीला केवट के साथ देवीजी तालाब स्थित खेत में धान का रो

.

इसी दौरान करीब 11 बजे गांव के अशोक, ओमप्रकाश, अजीत, किशन, ललित (परिवर्तित नाम), मईकी, गोल्ली, रिया और देवकी केवट लाठी, तलवार, कट्टा, रॉड और फर्सा जैसे हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर फरियादी और उसके परिजनों पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए हमला कर दिया। इस हमले में फरियादी सहित कई परिजनों को हाथ, पैर व सिर में गंभीर चोटें आईं।

एक नाबालिग समेत ये आरोपी हुए गिरफ्तार

घटना पर थाना अमरपाटन में अपराध दर्ज कर कई धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई। पुलिस ने 6 घंटे के भीतर ओमप्रकाश (30), अशोक उर्फ सोन्ना (42), किशन (23), अजीत कुमार (24), देवकी (18), गुल्ली (40), माइकी (45) और रिया केवट (19) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

घटना में एक किशोर की भी संलिप्तता पाई गई, जिसे अभिरक्षा में लेकर किशोर न्यायालय, सतना के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा उक्त किशोर को बाल संप्रेषण गृह रीवा भेजा गया।

आरोपियों से जब्त हुए हथियार।

ये हथियार किए जब्त

पुलिस ने घटना स्थल से एक बांस का डंडा, एक लोहे का रॉड, एक फर्सी, दो देसी कट्टा (.315 बोर) और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते के नेतृत्व में उप निरीक्षक एसएस दीपांकर, उप निरीक्षक शिव बालक वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बहाल की गई है।



Source link