पुलिस ने लॉज में जुआरियों को पकड़ा।
गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के रूठियाई में रविवार को पुलिस ने एक लॉज में जुआ खेलते 6 लोगों को पकड़ा है। आरोपी खाटू श्याम लॉज के कमरे नंबर 104 में ताश के पत्तों से रुपए और मोबाइल की बाजी लगाकर मांग पत्ती का खेल खेल रहे थे। लॉज मैनेजर भी जुआ चलवा
.
धरनावदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खाटू श्याम लॉज में जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी SI प्रभात कटारे ने टीम गठित कर मौके पर भेजी। टीम ने लॉज के कमरे नंबर 104 में दबिश दी, जहां ताश की बाजी लगाने की आवाजें सुनाई दीं। दरवाजा खोलकर भीतर घुसे तो पांच लोग ताश खेलते मिले और एक व्यक्ति पास खड़ा मिला, जिसने खुद को लॉज मैनेजर बताया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम पूछताछ में जुआ खेलते मिले लोगों की पहचान इस प्रकार हुई-
- चंदन सिंह धाकड़ (35), ग्राम टोड़रा, थाना जामनेर
- चंद्रमोहन धाकड़ (50), ग्राम विजयपुर
- बंकेश धाकड़ (29), ग्राम विजयपुर
- मनोज रजक (25), ग्राम जामनेर
- विष्णु बैरागी (38), ग्राम रघुनाथपुरा, थाना धरनावदा
- लॉज मैनेजर का नाम गुंजन चंदेल (19), निवासी श्यामनगर, रूठियाई बताया गया।
कुल ₹96 हजार का माल जब्त, लॉज एंट्री रजिस्टर भी शामिल पुलिस ने कमरे से ₹16,000 नकद, 5 मोबाइल फोन (कीमत करीब ₹80,000), ताश की गड्डी और लॉज का एंट्री रजिस्टर जब्त किया। कुल जब्त माल की कीमत करीब ₹96,000 आंकी गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
ASP और SDOP के मार्गदर्शन में हुई कार्रवाई यह कार्रवाई SP अंकित सोनी के निर्देशन, ASP मानसिंह ठाकुर और SDOP राघौगढ़ दीपा डोडवे के मार्गदर्शन में धरनावदा थाना प्रभारी SI प्रभात कटारे और उनकी टीम ने की। इस टीम में प्रधान आरक्षक देवेंद्रपाल सिंह सिकरवार, आरक्षक सत्येंद्र सिंह गुर्जर, धर्मेंद्र धाकड़, सुंदर रमन और गुना कोतवाली के आरक्षक शिवकुमार रघुवंशी व विनय धाकड़ शामिल थे।