नगर से 6 किमी दूर अस्पताल की योजना, लोगों में गहरा आक्रोश
विजयपुर नगर में प्रस्तावित 100 बिस्तरीय अस्पताल के स्थानांतरण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। प्रशासन की ओर से अस्पताल के लिए नगर से लगभग 6 किलोमीटर दूर लाडपुरा क्षेत्र में जमीन चिह्नित की गई है। इससे नगरवासियों में आक्रोश है।
.
सोमवार को पूर्व विधायक बाबू लाल मेवरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक पुराने अस्पताल परिसर में एकत्रित हुए। उन्होंने विरोध जताया और बाद में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। नागरिकों ने अस्पताल को पूर्व की तरह नगर के मध्य पुराने स्थान पर ही फिर स्थापित करने की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल को लाडपुरा जैसे दूरस्थ क्षेत्र में शिफ्ट करने से आमजन को गंभीर दिक्कतें होंगी। विशेषकर आपातकालीन स्थिति में गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए 6 किलोमीटर दूर जाकर इलाज कराना चुनौतीपूर्ण होगा।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन सात दिन के भीतर इस मुद्दे पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेता है तो एक बड़ा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
नगर में इस मुद्दे को लेकर जनभावनाएं तीव्र हो रही हैं। लोग अस्पताल को नगर के भीतर ही बनाए जाने की मांग को लेकर एकजुट हो रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर भी नाराजगी जताई गई है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस जनआवाज़ को कितनी गंभीरता से लेता है।