हफ्तेभर की बारिश से विदिशा जिले के जलाशयों में बढ़ा जलस्तर
विदिशा जिले में बीते हफ्तेभर में हुई तेज बारिश का असर साफ नजर आ रहा है। हालांकि अब बारिश रुक गई है, लेकिन जिले के लगभग सभी छोटे-बड़े जलाशयों और नदी-नालों में जल स्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने जलाशयों की निगरानी बढ़ा दी है। फिलहाल सभी डैम और टैंक सुरक्षि
.
सम्राट अशोक सागर डैम में 66% से ज्यादा जलभराव
सम्राट अशोक सागर डैम में सोमवार को जल स्तर 457.95 मीटर दर्ज किया गया। यह डैम 278.03 मिलियन क्यूबिक मीटर (MCM) की कुल क्षमता में से 166.98 MCM भर चुका है। यानी 66.23% तक पानी भर गया है।
छोटे जलाशयों में भी फुल टैंक लेवल तक पानी
जिले के अन्य छोटे जलाशयों जैसे जांबर, पुराघतेरा और डरगावा माइनर टैंक भी पूरी तरह से भर गए हैं। इन तीनों में 100 प्रतिशत जलभराव दर्ज किया गया है। प्रशासन ने स्थानीय अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी स्थिति से समय पर निपटा जा सके।
जांबर माइनर टैंक में फुल टैंक लेवल (FTL) 62.79 मीटर है और सोमवार को इसका जलस्तर भी 62.79 मीटर ही दर्ज किया गया, यानी यह टैंक 1.26 मिलियन क्यूबिक मीटर (MCM) की कुल क्षमता के साथ पूरी तरह भर चुका है।
इसी तरह पुराघतेरा माइनर टैंक में जल स्तर 456.50 मीटर दर्ज किया गया है, जबकि इसका FTL 456.80 मीटर है। यह टैंक भी 3.58 MCM की क्षमता के साथ पूरी तरह भर चुका है। वहीं डरगावा माइनर टैंक में भी जल स्तर 448.65 मीटर दर्ज किया गया है, जो इसके FTL के बराबर है। इसकी कुल क्षमता 3.856 MCM है और यह भी 100% भर चुका है।
जिले में अबतक 788.02 मिलीमीटर बारिश
बारिश के आंकड़ों की बात करें तो 1 जून से अब तक जिले में औसतन 788.02 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। यह आंकड़ा पिछले साल इसी अवधि में हुई 704.7 मिलीमीटर औसत बारिश से काफी अधिक है। यानी इस साल जिले में बारिश पहले से बेहतर हुई है, जिसका सीधा असर जलाशयों के जल स्तर पर साफ नजर आ रहा है।