शतक पर शतक ठोक रहे जो रूट का कोहराम, तोड़ डाला एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड

शतक पर शतक ठोक रहे जो रूट का कोहराम, तोड़ डाला एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड


Last Updated:

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में सेंचुरी जमाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जमकर रन बनाए हैं. रविवार (3 अगस्त) को इतिहास रच दिया जब उन्होंने घरेलू टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा.

जो रूट ने ओवल में चल रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया. इंग्लैंड में ये इस धुरंधर का 24वां टेस्ट शतक है. इस शतकीय पारी के साथ ही जो रूट ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया.

जो रूट के नाम घर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के घरेलू टेस्ट में 23 शतक बनाए थे.

जो रूट ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के 69वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया. यह ओवर आकाश दीप ने चौथे दिन के तीसरे सेशन में फेंका था. पांचवें टेस्ट में शतक लगाने से रूट ने पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज जैक हॉब्स का रिकॉर्ड भी तोड़ा.

जैक हॉब्स ने एक टीम के खिलाफ इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट शतक बनाए थे. हॉब्स ने अपने खेल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट शतक बनाए थे और अब रूट के नाम भारत के खिलाफ 13 टेस्ट शतक हो गए हैं.

भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में जो रूट ने 152 बॉल खेलकर 12 चौके की मदद से 105 रन बनाए. लगातार तीसरे मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली है.

जो रूट ने इस सीरीज के दौरान लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 104 रन बनाए थे जबकि मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के खिलाफ पहली पारी में 150 रन बनाकर टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई थी.

homesports

शतक पर शतक ठोक रहे जो रूट का कोहराम, तोड़ डाला एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड



Source link