सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक में सोमवार सुबह लगभग 7 बजे बीछी-हरमा मार्ग पर कैमोर पहाड़ का मलवा सड़क पर धंसक गया। इस घटना से मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है।
.
घटना के समय बगदरा चौकी में पदस्थ आरक्षक रमेश बंसल मौके पर मौजूद थे। वे किसी मामले में हरमा गए हुए थे और वापस बगदरा लौट रहे थे जब उनके सामने ही यह हादसा हुआ। सड़क पर मिट्टी और भारी पत्थर जमा हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में पिछले जून महीने के दूसरे सप्ताह से ही बारिश का दौर जारी है। चितरंगी क्षेत्र में अन्य तहसीलों की तुलना में अधिक बारिश हो रही है। शनिवार रात से क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही है। इस भारी बारिश के कारण नाले उफान पर आ गए हैं। खेत और तालाब जलमग्न हो गए हैं। बारिश का प्रभाव कैमोर पहाड़ पर भी देखा गया है, जिससे पहाड़ का हिस्सा धंसक गया।
मार्ग पर पड़ पहाड़ का मलबा।
कुछ वाहन फंसे
जब तक रास्ते से मलवा नहीं हटाया जाता, तब तक आवागमन पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाएगा। इस मार्ग पर चलने वाली यात्री बसें गांव के अंदर से वैकल्पिक रास्ते का उपयोग करके आवागमन जारी रखे हुए हैं। हालांकि, कुछ भारी वाहन फंसे होने की सूचना है।
इस मामले पर चितरंगी जनपद सीईओ मान सिंह से जब बात की गई तो उनका कहना था कि हां इस बात की सूचना आई है प्रधानमंत्री सड़क के अधिकारियों को मलवा हटाने का निर्देश दे दिया गया है जल्दी से जल्दी रास्ता क्लियर करवा दिया जाएगा