स्कॉर्पियो और थार पर सवार! महिद्रा ने जुलाई में बेच डाली हजारोंं कार, बना दिया नया रिकॉर्ड

स्कॉर्पियो और थार पर सवार! महिद्रा ने जुलाई में बेच डाली हजारोंं कार, बना दिया नया रिकॉर्ड


नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा हर महीने सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रही है. जुलाई 2025 में, इस घरेलू ऑटोमेकर ने कुल 83,691 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जिसमें 26 प्रतिशत की एनुअल ग्रोथ (Year-on-Year) शामिल है. महिंद्रा ने 49,871 एसयूवी यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की इसी महीने की तुलना में 20 प्रतिशत की ग्रोथ है. बात करें एक्सपोर्ट की तो कुल 50,835 एसयूवी को महिंद्रा ने ग्लोबल मार्केट में निर्यात किया.

स्कॉर्पियो, थार, XUV 700 की तगड़ी बिक्री
सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में स्कॉर्पियो एन, बोलेरो, XUV700, थार और थार रॉक्स शामिल हैं, जो बड़े वॉल्यूम में बिक्री कर रहे हैं, साथ ही हाल ही में लॉन्च किए गए महिंद्रा BE 6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक एसयूवी भी शामिल हैं. स्कॉर्पियो एन, बोलेरो, XUV700, थार और थार रॉक्स कंपनी के लिए लंबे वक्त से बेस्टसेलर रहे हैं.

महिंद्रा की सेगमेंट-वाइज डोमेस्टिक सेल
कमर्शियल व्हीकल्स (CV) सेगमेंट में, महिंद्रा ने कुल 21,571 यूनिट्स की बिक्री के साथ स्टेबल ग्रोथ दर्ज की. कार निर्माता ने 9,475 तीन-पहिया वाहनों (जिसमें इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं) की बिक्री की, जो जुलाई 2024 की तुलना में 164 प्रतिशत ज्यादा है. जुलाई 2025 में एक्सपोर्ट बिजनेस महिंद्रा के लिए काफी प्रोफिटेबल रहा, जिसमें 2,774 यूनिट्स भेजी गईं, जो 83 पर्सेंट की एनुअल ग्रोथ है.

Q1, 2026 के लिए नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की घोषणा
घरेलू ऑटोमेकर ने Q1, 2026 में दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की योजना का खुलासा किया है. जबकि नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं, उनमें से एक महिंद्रा XEV 7e 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी होने की संभावना है. इस मॉडल के पावरट्रेन, डिजाइन, फीचर्स और कंपोनेंट्स XEV 9e के साथ शेयर होने की संभावना है. इसके अलावा, महिंद्रा BE 6 और XEV 9e के निचले बैटरी पैक वेरिएंट, मौजूदा मॉडलों के लिए कई फेसलिफ्ट और वेरिएंट अपडेट भी पेश करेगा. लोकप्रिय एसयूवी जैसे XUV700, स्कॉर्पियो एन और थार को मिडलाइफ अपडेट्स के साथ डिजाइन में बदलाव और फीचर अपग्रेड्स मिलेंगे.



Source link