Dhadak 2 Honest Review: धड़क 2 की धड़कन धीमी पड़ी! सैयारा के सामने फुस्स निकली ओपनिंग, लवबर्ड्स को पसंद लेकिन…

Dhadak 2 Honest Review: धड़क 2 की धड़कन धीमी पड़ी! सैयारा के सामने फुस्स निकली ओपनिंग, लवबर्ड्स को पसंद लेकिन…


Last Updated:

Dhadak 2 Movie Hindi Review: रोमांस और ड्रामा में बुनी सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर धड़क 2 सिनेमाघरों में एंट्री मार चुकी है, जिसका क्रेज यंगर्टर्स के बीच शुरुआती दिनों में सामान्य रहा है. अब आपको …और पढ़ें

Dhadak 2 Movie Public Review: रोमांस और ड्रामा में बुनी हुई सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के अभिनय वाली धड़क 2 फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जिसका सीधा मुकाबला सुपरहिट सैयारा से हो रहा है. धड़क 2 को अपने ओपनिंग-डे में सैयारा और सन ऑफ सरदार 2 से खासा कड़ा मुकाबला मिल रहा है, जिसके चलते फिल्म को मनचाही शुरुआत नही मिल पाई है. अब आखिर फिल्म कैसी है और कितने स्टार मिले, देखिए.

सैयारा से सामना धड़क 2 को पहुंचा रहा नुकसान
धड़क 2 को रिलीज के बाद से ही सैयारा और सन ऑफ सरदार से जोरदार टक्कर मिल रही है. जिसके चलते मूवी को अच्छी स्टार्ट नही मिल पाई है. इस फिल्म में युवाओं के बीच पसंद किए जाने वाले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी प्रमुख रोल में है.

वीकेंड और अगले हफ्ते से मेकर्स को खूब उम्मीदें
धड़क 2 फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हुई फिल्म है. जिसमें लव और ड्रामा का खूब निचोड़ है लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत नही मिली है, जिसके बाद मेकर्स को अब रविवार और अगले हफ्ते से खूब उम्मीदें हैं की फिल्म आने वाले वीक में अच्छा कमबैक करेगी.

लवबर्ड्स को खूब पसंद आ रही धड़क 2
राजधानी भोपाल में सैयारा की तरह धड़क 2 को रिस्पांस तो नही मिला है लेकिन फिल्म का लवबर्ड्स के बीच क्रेज दिख रहा है. राजधानी के सिनेमाघरों में भी अच्छी खासी संख्या में युवाओं की भीड़ धड़क 2 देखने पहुंच रही है.

10 करोड़ भी नही हुए क्रॉस
धड़क 2 को लेकर बॉक्स ऑफिस से पहले दो दिनों में अच्छी खबर नही मिली है. जहां फिल्म शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर भी 10 करोड़ रुपए का आकड़ा क्रॉस नही कर पाई है और अब फिल्म को रविवार से खूब उम्मीदें है.

Local18 Rating: 3.5/5 ⭐
Release Date: 1/Aug/25
Watch Time: 2h 2min
Starting: Siddhant Chaturvedi, Tripti Dimri, Deeksha Joshi, Vipin Sharma
Director: Shazia Iqbal

homemadhya-pradesh

धड़क 2 की धड़कन पड़ी धीमी! 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं कर पाई पार, लवबर्ड्स…



Source link