IND vs ENG 5th Test: प्रसिद्ध कृष्णा के पास मैजिक बॉल, उसे बहुत संभालकर रखने की जरूरत…

IND vs ENG 5th Test: प्रसिद्ध कृष्णा के पास मैजिक बॉल, उसे बहुत संभालकर रखने की जरूरत…


Last Updated:

IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड जब जीत से 42 रन दूर था तब प्रसिद्ध कृष्णा ने जैकब बेथल को चलता कर दिया. उन्होंने इसके बाद जो रूट भी आउट किया.

जो रूट के विकेट का जश्न मनाते प्रसिद्ध कृष्णा.
लंदन. इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में जब 42 रन दूर थी तब उसके 6 विकेट बाकी थे. उसकी जीत तय लग रही थी. तभी प्रसिद्ध कृष्णा आए और अपने एक स्पेल में जैकब बेथल और जो रूट को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. भारत अचानक मैच में आगे हो गया. प्रसिद्ध का यह प्रदर्शन सिर्फ इत्तफाक नहीं था. टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल कहते हैं कि प्रसिद्ध कृष्णा के पास ‘जादुई गेंदें’ फेंकने की क्षमता है. बस इस गेंदबाज को लंबे समय तक मौका दिए जाने की जरूरत है.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच का रिजल्ट आज सोमवार को पहले घंटे में आ सकता है. चौथे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 339 रन था. उसे जीत के लिए 35 रन और चाहिए तो भारत 4 विकेट लेकर मैच अपने नाम कर सकता है. एक तरह से मैच बराबरी पर है क्योंकि इंग्लैंड के क्रिस वोक्स चोटिल हैं. ऐसे में या तो वे बैटिंग करने नहीं आएंगे या आएंगे तो एक हाथ से बैटिंग करेंगे.

भारत जीत का दावेदार, पिच में अब भी गेंदबाजों को मदद… इंग्लैंड के दिग्गज को सता रहा हार का डर

इंग्लैंड ने 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 3 विकेट पर 301 रन बना लिए थे. इसके बाद गेंदबाजों ने 3 विकेट लेकर भारत की वापसी करा दी. इस मैच में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहतरीन गेंदबाजी की है. इन दोनों ने पहली पारी में 4-4 विकेट झटके थे. दूसरी पारी में प्रसिद्ध 3 और सिराज दो विकेट झटक चुके हैं. चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर भारतीय बॉलिंग कोच ने मोर्ने मोर्केल ने प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व पेसर ने कहा, ‘सिराज की तरह प्रसिद्ध का भी इस दौरे पर आत्मविश्वास लौटा है. अगर आप पहले टेस्ट मैच से आज तक देखें, उसकी निरंतरता, उसकी लाइन-लेंथ में काफी सुधार हुआ है. मुझे विश्वास है कि वह भारत के लिए बहुत अच्छा टेस्ट गेंदबाज बन सकता है.’

मोर्ने मोर्केल ने कहा, ‘उसे (प्रसिद्ध) बस थोड़ा समय और आत्मविश्वास की जरूरत है. फिर तो वह हर स्पेल में ऐसा खिलाड़ी है जो आपके लिए अतिरिक्त उछाल और गति के साथ मैजिक बॉल कर सकता है.’ प्रसिद्ध ने चौथे दिन अंतिम सेशन में दो विकेट लेकर भारत की उम्मीदों को जीवित रखा है.

रूट ने भी सिराज और प्रसिद्ध की तारीफ 
जो रूट ने भी सिराज और प्रसिद्ध की तारीफ की. उन्होंने सिराज के लिए कहा कि वह वॉरियर है. ऐसा खिलाड़ी जिसे आप अपनी टीम में चाहते हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, ‘प्रसिद्ध शानदार खिलाड़ी है. भारत के लिए खेलने का मतलब ही है कि आप टैलेंटेड हैं.’  जो रूट और प्रसिद्ध के बीच मैच में झड़प भी हुई थी. इससे जुड़े सवाल पर रूट ने कहा, ‘हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं था जो परेशानी का कारण हो. वह मेरे लिए थोड़ी निराशा की बात थी कि मैं लाइन में नहीं आ पा रहा था.’

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

IND vs ENG: प्रसिद्ध के पास मैजिक बॉल, उसे बहुत संभालकर रखने की जरूरत…



Source link