MP Assembly LIVE: MP विधानसभा में गूंजेंगे आदिवासी और बिजली के मुद्दे, आएंगे 6 संशोधित विधेयक, जानें पूरा अपडेट

MP Assembly LIVE: MP विधानसभा में गूंजेंगे आदिवासी और बिजली के मुद्दे, आएंगे 6 संशोधित विधेयक, जानें पूरा अपडेट


Live now

Last Updated:

MP Vidhan Sabha Monsoon Satra Live Updates: आज मध्यप्रदेश विधानसभा में आदिवासियों के वन अधिकार को लेकर बड़ा मुद्दा उठेगा. दावेदारों के दावों को खारिज कर बेदखली की स्थिति पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अजय सिंह …और पढ़ें

एमपी विधानसभा मानसून सत्र

MP Assembly Monsoon Session Today Live Updates: आज मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान आदिवासी समुदाय से जुड़े एक गंभीर मुद्दे पर सदन में गूंज सुनाई देगी. वन अधिकार कानून के तहत दावेदारों के प्रकरणों को खारिज कर उन्हें बेदखल किए जाने की घटनाओं ने प्रदेश में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है. इस विषय पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और विधायक डॉ. हीरालाल अलावा सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे. वे सरकार से जवाब मांगेंगे कि आखिर किन आधारों पर हजारों आदिवासी परिवारों के दावे खारिज किए गए और उन्हें जंगलों से बेदखल किया जा रहा है.

इसके अलावा आज एक अन्य ध्यानाकर्षण भी सदन में उठेगा, जो बिजली विभाग से संबंधित है. विधायक रमेश प्रसाद खटीक विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी के मामलों में वसूली के दौरान केवल लोक अदालत में ही ब्याज राशि हटाने की नीति पर सवाल उठाएंगे. वह ऊर्जा मंत्री से मांग करेंगे कि आम उपभोक्ताओं को राहत दी जाए और अन्य मामलों में भी ब्याज राशि को माफ किया जाए. इसके साथ ही आज के सत्र में सरकार की ओर से 6 संशोधित विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जिन पर चर्चा और संभावित पारित होने की संभावना है.

विक्रांत भूरिया का बड़ा सवाल: बच्चों को सूखा खाना, मंत्री खा रहे हजारों के ड्रायफ्रूट

MP Vidhan Sabha Monsoon Satra Live Updates:  मध्यप्रदेश में कुपोषण को लेकर सामने आए आंकड़े चौंकाने वाले हैं. कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया के सवाल पर सरकार ने बताया कि प्रदेश में 1.36 लाख कुपोषित बच्चे हैं, जिनमें से 29,830 गंभीर रूप से कुपोषित हैं. आदिवासी जिलों में हर 4 में से 1 बच्चा कुपोषित है. प्रतिदिन केवल 8–12 रुपए का खर्च हो रहा है.

सिंगरौली में 17 साल से नहीं खुला सहकारी बैंक! विधायक रामनिवास शाह ने उठाया सदन में मुद्दा

MP Vidhan Sabha Monsoon Satra Live Updates: विधानसभा में बीजेपी विधायक रामनिवास शाह ने सिंगरौली जिले में सहकारी बैंक न होने का मुद्दा उठाया. जवाब में मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि बैंक खोलने का अधिकार नाबार्ड के पास है. प्रदेश में 55 जिले हैं लेकिन केवल 38 जिला सहकारी बैंक हैं. सिंगरौली में सीधी बैंक की 9 शाखाएं कार्यरत हैं.

सदन में गूंजे सवाल — प्रश्नकाल की शुरुआत, विपक्ष और सरकार आमने-सामने

MP Vidhan Sabha Monsoon Satra Live Updates: संसद का सत्र आज निर्धारित समय पर शुरू हुआ, जिसमें प्रश्नकाल के साथ कार्यवाही की शुरुआत हुई. विभिन्न सांसदों ने जनता से जुड़े मुद्दों पर सवाल उठाए, जिन पर संबंधित मंत्रालयों से जवाब मांगा जा रहा है. सदन में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस की भी संभावना है.

“सरकार सिर्फ लॉलीपॉप दे रही है” — उमंग सिंघार ने उठाया आदिवासी पट्टों का मुद्दा

MP Vidhan Sabha Monsoon Satra Live Updates: विधानसभा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार आदिवासियों और अन्य समाज को पट्टे देने से बच रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बार-बार लॉलीपॉप दिखाकर लोगों को भ्रमित कर रही है. इसी मुद्दे पर उन्होंने ध्यानाकर्षण लगाया और सरकार से स्पष्ट जवाब की मांग की.

homemadhya-pradesh

MP विधानसभा में गूंजेंगे आदिवासी और बिजली के मुद्दे, आएंगे 6 संशोधित विधेयक



Source link