WTC: जीत ही नहीं…भारत की छलांग ने इंग्लैंड के जख्मों पर ठोकी कील, पॉइंट्स टेबल देख उड़ जाएगी बेन स्टोक्स की नींद

WTC: जीत ही नहीं…भारत की छलांग ने इंग्लैंड के जख्मों पर ठोकी कील, पॉइंट्स टेबल देख उड़ जाएगी बेन स्टोक्स की नींद


WTC 2025-27 Points Table: ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई है. टेस्ट सीरीज के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 4 विकेटों की तलाश थी. इंग्लैंड 35 रन चाहिए थे. मैच रोमांचक था और मोहम्मद सिराज ने प्रसिद्ध कृष्णा के साथ मिलकर टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिला दी. इस तरह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई.

लॉर्ड्स में हुआ था नुकसान

सोमवार (4 अगस्त) को भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया. भारत ने WTC 2025-27 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. ओवल में हार के बाद इंग्लैंड तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गया. लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के कारण गंवाए गए दो अंकों का उसे मलाल रहेगा. ऑस्ट्रेलिया WTC 2025-27 में शीर्ष पर है, जिसने अपने अभियान की शुरुआत वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर की थी.

ये भी पढ़ें: ‘रोहित-विराट के नहीं…’, ओवल टेस्ट जीतने पर छलका केएल राहुल का दर्द, दोस्तों की आई याद

दूसरे नंबर पर श्रीलंका

श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी घरेलू सीरीज 1-0 से जीती थी. वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. बांग्लादेश और वेस्टइंडीज मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं.  न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और गत विजेता साउथ अफ्रीका ने अभी तक अपने अभियान की शुरुआत नहीं की है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट का सबसे बड़ा टोटका…लकी जैकेट से इंग्लैंड का बंटाधार, ये ट्रिक लगाकर गिल से हुआ था जीत का वादा

सीरीज का रोमांच

भारत ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. लीड्स में पहला टेस्ट हारने के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया. टीम इंडिया इस मैदान पर पहली बार जीती थी. इसके बाद लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने वापसी की और सीरीज में बढ़त हासिल कर ली. मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ और भारत को सीरीज बराबरी पर समाप्त करने के लिए ओवल में जीत हासिल करनी थी. उसने रोमांचक मुकाबले में जोरदार जीत हासिल की और सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया.



Source link