ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पर आईसीसी ने लिया एक्शन, अंपायर से पंगा लेना पड़ा महंगा

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पर आईसीसी ने लिया एक्शन, अंपायर से पंगा लेना पड़ा महंगा


Last Updated:

Australia Tim David was fined : ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड पर आईसीसी मैच रेफरी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वें टी20 मुकाबले के दौरान अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने पर जुर्माना लगाया .

टिम डेविड पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना
नई दिल्ली.  वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार खेल दिखाने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टिम डेविड मुश्किलों में फस गए. उनके ऊपर मैच रेफरी ने फटकार लगाते हुए एक्शन लिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट किट्स में 28 जुलाई को खेले गए पांचवें टी20 मैच के दौरान उन्होंने अंपायर के फैसले पर असहमति जताई थी. इसे लेकर उनके ऊपर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

आईसीसी ने पुष्टि की कि ऑस्ट्रेलिया के डेविड ने खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन के लिए अपने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन किया है. यह मामला किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने से जुड़ा हुआ है.

टिम डेविड ने क्या किया?

यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के पांचवें ओवर में हुई जब अल्जारी जोसेफ की एक गेंद को लेग साइड पर वाइड नहीं दिया गया. डेविड ने अपनी बाहें फैलाकर विरोध जताया और अंपायर की ओर बढ़ते हुए अपनी बाहें फैली हुई रखीं. यह आचार संहिता के तहत अनुचित माना गया. चूंकि यह 24 महीने में डेविड का पहली गलती थी. उन्हें जुर्माने के साथ एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया.

उन्होंने गलती को मान लिया और आईसीसी इंटरनेशनल पैनल के मैच रेफरी रियोन किंग द्वारा सजा को स्वीकार कर लिया. इस वजह से वो औपचारिक सुनवाई से बच गए. यह आरोप ऑन-फील्ड अंपायर जाहिद बसरथ और लेस्ली रीफर, तीसरे अंपायर डाइटन बटलर और चौथे अंपायर ग्रेगरी ब्राथवेट द्वारा आधिकारिक रूप से लगाया गया था.

क्या है आईसीसी की नियम

आईसीसी नियमों के मुताबिक लेवल 1 उल्लंघन में न्यूनतम सजा आधिकारिक फटकार और अधिकतम 50 प्रतिशत खिलाड़ी की मैच फीस के साथ एक या दो डिमेरिट पॉइंट होते हैं. 24 महीने की अवधि में चार या अधिक डिमेरिट पॉइंट जमा होने पर उन्हें निलंबन पॉइंट में बदल दिया जाता है, जिससे मैच खेलने पर प्रतिबंध लगाया जाता है.

कैसे तय होता है प्रतिबंध

दो निलंबन पॉइंट एक टेस्ट या दो वनडे या टी20 मैचों से प्रतिबंधित करते हैं. जिस भी फॉर्मेट में खिलाड़ी पहले खेलने उतरने वाला होता है. डिमेरिट पॉइंट खिलाड़ी के रिकॉर्ड पर दो साल तक रहते हैं और फिर हटा दिए जाते हैं. डेविड का आचरण मैच के दौरान रिपोर्ट किया गया अकेली अनुशासनात्मक घटना थी. इसी वजह से उनको ज्यादा कड़ी सजा नहीं दी गई.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पर आईसीसी ने लिया एक्शन, अंपायर से पंगा लेना पड़ा महंगा



Source link