करंट से इकलौते बेटे की मौत: बिजली विभाग पर लगे लापरवाही के आरोप, मां आंसू और बेटे की तस्वीर लेकर कलेक्टर के पास पहुंची – Harda News

करंट से इकलौते बेटे की मौत:  बिजली विभाग पर लगे लापरवाही के आरोप, मां आंसू और बेटे की तस्वीर लेकर कलेक्टर के पास पहुंची – Harda News


करंट से बेटे की मौत, मां ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप

हरदा में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला। एक महिला अपनी दो बेटियों और पति के साथ दो अपने मृत बेटे की तस्वीर लेकर पहुंची और रोने लगी। दरअसल महिला के बेटे की मौत करंट लगने से हुई। महिला का कहना है कि बिजली विभ

.

बिजली विभाग पर लगे गंभीर आरोप

छीपाबड़ थाना क्षेत्र के कमताड़ी गांव की रहने वाली शांति बाई निमोरे ने आरोप लगाया कि उनके 19 साल के इकलौते बेटे शुभम निमोरे की मौत बिजली कंपनी की लापरवाही से हुई थी। उन्होंने कलेक्टर से मांग की कि बिजली विभाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

शांति बाई ने बताया कि घर के सामने से गुजर रही 11 केवी की लाइन के खुले तार से करंट लगने से उनके बेटे की मौत हो गई। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा था। बेटे की मौत के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। बिजली कंपनी के अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर ने मौके पर जाकर जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर के सामने बेटे की तस्वीर लेकर पहुंची महिला

कैसे हुआ हादसा

घटना 19 जून को छीपाबड़ थाना क्षेत्र के कमताड़ी गांव में हुई थी। शुभम कपड़े सुखा रहा था, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मूल रूप से कमताड़ी गांव निवासी संतोष निमोरे मुंबई में पत्नी और चार बच्चों के साथ रहकर मेहनत-मजदूरी करता है। हादसे के चार दिन पहले उसकी पत्नी शांति बाई अपने इकलौते बेटे शुभम के साथ तीन महीने का सरकारी राशन लेने अपने गांव आई थी।

शुभम गुरुवार सुबह नहाने के बाद अपना लोअर घर के सामने बंधे तार पर डाल रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया। दोनों हाथों में करंट लगते ही वह चिल्लाने लगा। मां शांति बाई ने लकड़ी से छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह बेहोश होकर गिर गया। परिजन शुभम को तुरंत जिला अस्पताल लेकर आए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक शुभम

मृतक शुभम



Source link