Last Updated:
Mohammed Siraj Secret Behind Stamina : मोहम्मद सिराज के भाई इस्माइल ने उनकी ऊर्जा और फिटनेस का राज सबके सामने खोल दिया है. उन्होंने बताया कि सिराज कभी पिज्जा नहीं खाते और बिरयानी भी सिर्फ घर की बनी खाते हैं.
मोहम्मद सिराज दोनों टीमों के बीच एकमात्र तेज गेंदबाज थे जिन्होंने अपनी टीम के लिए हर पारी में गेंदबाजी की. जब भी वो गेंदबाजी करने आए तो अपना पूरा जोर लगाया. उन्होंने कभी भी अपनी कोशिश में कमी नहीं की. जब उन्होंने सही तरीके से गेंदबाजी की तो गेंद दोनों तरफ स्विंग हुई पिच से सीम हुई नतीजा बल्लेबाजों को रिएक्शन देने का समय नहीं मिला.
उन्होंने 80 ओवर पुरानी गेंद से भी कमाल किया जो अभूतपूर्व है. कुछ हद तक यह किस्मत का खेल था. सिराज ने बाकी गेंदबाजों की तुलना में इसका ज्यादा फायदा उठाया. भारत की जीत के बाद एक इंटरव्यू में सिराज के भाई, मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि यह सब उनकी फिटनेस पर काम करने की वजह से था. इस्माइल ने इंडिया टुडे को बताया, “हां, बिल्कुल. वह फिटनेस पर बहुत ध्यान देते हैं. वह जंक फूड से बचते हैं और एक अनुशासित आहार बनाए रखते हैं. हैदराबाद में रहते हुए भी, वह बिरयानी बहुत कम खाते हैं, शायद कभी-कभी, और वह भी अगर घर पर बनी हो. लेकिन कोई पिज्जा या फास्ट फूड नहीं, वह अपने शरीर के बारे में बहुत अनुशासित हैं.”
इस्माइल ने आगे कहा, “100 प्रतिशत वह कभी हार नहीं मानते, यहां तक कि जब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं चुना गया था, तो उन्होंने इसे अपने मनोबल को गिरने नहीं दिया. इसके बजाय उन्होंने और भी कड़ी मेहनत की. उन्होंने जिम में समय बिताया अपनी फिटनेस पर ध्यान लगाया और हर दिन सुबह और शाम कड़ी मेहनत की. उन्होंने जो कमी थी उसे पहचाना और उसे ठीक किया.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें