Last Updated:
Jasprit Bumrah test retirement: टेस्ट मैच में आपकी फिटनेस का असल टेस्ट होता है. अब बुमराह की जगह लेने के लिए मोहम्मद सिराज पूरी तरह तैयार लग रहे हैं. ऐसे में जस्सी सिर्फ वाइट बॉल फॉर्मेट खेल सकते हैं.
हाइलाइट्स
- क्या बुमराह बनेंगे ‘वन-फॉर्मेट वॉरियर’?
- BCCI के नए प्लान से उठी बड़ी बहस
- क्या है बुमराह पर BCCI का अल्टीमेट प्लान
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा नियमों के अनुसार कोई भी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट होने पर घरेलू मैच नहीं छोड़ सकता है. घरेलू मुकाबले न खेलने पर उसे नेशनल टीम से भी बाहर किया जा सकता है. हालांकि विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस मामले में छूट मिलती है, लेकिन बुमराह का मामला अलग है.
फिजियो ने उनके अंतरराष्ट्रीय भविष्य के लिए एक निश्चित खाका तैयार किया है, जिसके तहत वह इंग्लैंड में केवल तीन टेस्ट मैच खेले. कई लोगों का मानना है कि इस पर एक निश्चित योजना बनाने का समय आ गया है कि इस प्रमुख तेज गेंदबाज का उपयोग कैसे किया जाए. बुमराह को करीब से देखने वाले एक पूर्व खिलाड़ी ने बताया:
टीम में उनकी अहमियत पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन मैनेजमेंट और बोर्ड को इस पर चर्चा करने की जरूरत है कि उनका उपयोग कैसे किया जाए. एक सभी प्रारूप में खेलने वाले गेंदबाज के रूप में या उन्हें केवल एक या दो प्रारूप पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा जाए.
मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा ने दिखाया है कि वो भारत के लिए टेस्ट मैच जीत सकते हैं. अब भारत के सामने एशिया कप, टी-20 और वनडे विश्व कप आने वाले हैं और हमें उनके लिए बुमराह को तैयार रखना होगा. घरेलू मुकाबलों (वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) के लिए हमारे पास जडेजा के साथ वाशिंग्टन और कुलदीप भी हैं और यहां बुमराह की भूमिका उतनी बड़ी नहीं होगी.‘
सिर्फ वाइट बॉल फॉर्मेट खेलेंगे बुमराह?
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें