जबलपुर स्वच्छता में 5वां, लेकिन हकीकत अलग: यादव कॉलोनी और गोकुलपुर में कचरे के ढेर, निवासी परेशान – Jabalpur News

जबलपुर स्वच्छता में 5वां, लेकिन हकीकत अलग:  यादव कॉलोनी और गोकुलपुर में कचरे के ढेर, निवासी परेशान – Jabalpur News


जबलपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में 5वां स्थान मिला है, लेकिन शहर की वास्तविक स्थिति इससे बिल्कुल अलग है। यादव कॉलोनी और गोकुलपुर जैसे कई इलाकों में कचरे के ढेर लगे हुए हैं। यहां तक कि नगर निगम की कचरा गाड़ियां भी यहां कचरा फेंक जाती हैं। गंदगी औ

.

कमला नेहरू वार्ड के यादव कॉलोनी की सुभांषी साहू ने बताया कि उनके वार्ड में न तो नियमित सफाई कर्मचारी आते हैं और न ही कचरा गाड़ी। इस कारण लोग खाली प्लॉटों में कचरा फेंकते हैं। स्थानीय निवासी अभिषेक ने भी बताया कि नगर निगम की गाड़ियां भी यहां कचरा फेंक जाती हैं। उन्होंने कहा कि उनका घर पास में है और वे कीड़े-मच्छरों से परेशान हो चुके हैं। मना करने के बावजूद लोग कचरा फेंकने से नहीं मानते।

पार्षद से शिकायत करने पर भी सफाई नहीं होती

गोकुलपुर की पानी की टंकी के पास भी कचरे का ढेर लगा हुआ है। यहां के निवासियों का कहना है कि न तो कचरा गाड़ी आती है और न ही कोई हॉकर। उन्होंने नगर निगम को कई बार आवेदन दिए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासी मनोज ने बताया कि नगर निगम दावा करता है कि एक घंटे में सफाई हो जाएगी, लेकिन फोन करने पर भी कोई नहीं आता। उन्होंने पार्षद से भी कई बार शिकायत की है।

एएचओ ने कहा-लोग रात में कचरा फेंक जाते

नगर निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी ने इस मामले पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि

कचरे का भंडार हर शहर में होता है। उनके यहां डोर-टू-डोर की व्यवस्था है, लेकिन लोग रात में खाली प्लॉटों में कचरा फेंक देते हैं। वे ऐसे लोगों पर चालान की कार्रवाई करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर नगर निगम की गाड़ियां खुले में कचरा फेंकती हैं, तो सुपरवाइजर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage



Source link