देवास में हाउल फार्म पर विवाद: सकल हिंदू समाज का कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन, प्रशासन ने तोड़े थे 3 बीघा में बने अवैध कॉटेज – Dewas News

देवास में हाउल फार्म पर विवाद:  सकल हिंदू समाज का कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन, प्रशासन ने तोड़े थे 3 बीघा में बने अवैध कॉटेज – Dewas News



सौरभ बैनर्जी के खिलाफ हिंदू समाज ने ने डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

देवास में मंगलवार को सकल हिंदू समाज ने ग्राम शुक्रवासा में कथित अवैध गतिविधियों के विरोध में जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंप

.

सौरभ बनर्जी पर लगाए गंभीर आरोप

ज्ञापन में थाना बरोठा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम शुक्रवासा में स्थित एक कथित हाउल फार्म पर अवैध गतिविधियों का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि पश्चिम बंगाल निवासी सौरभ बनर्जी कई सालों से इस क्षेत्र में रहकर स्थानीय युवाओं और बच्चों को नशे की ओर धकेल रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि फार्म में बच्चों को हिन्दू धर्म एवं परंपराओं से दूर किया जा रहा है। साथ ही उन्हें अपने परिवारों से दूर किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि फार्म में अनैतिक गतिविधियां और समाज विरोधी काम किए जा रहे हैं।

सकल हिंदू समाज के अनुसार, फार्म पर वामपंथी विचारधारा से जुड़ी अंग्रेजी भाषा की पुस्तकें मिली हैं। जबकि वहां कोई भी भारतीय धार्मिक या सांस्कृतिक साहित्य उपलब्ध नहीं है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि सौरभ बैनर्जी अपने कुछ साथियों के साथ ग्राम शु शुक्रवासा के जंगल में हाउल फार्म बनाकर रह रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को प्रशासनिक अमले ने शुक्रवासा के जंगल में बने हाउल ग्रुप के कॉटेज तोड़े गए थे। फिलहाल सौरभ जेल में बंद है।

इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

धर्मांतरण के आरोपी पर प्रशासन का एक्शन, तीन बीघा जमीन पर जमाया था कब्जा

देवास के बरोठा थाना क्षेत्र के शुक्रवासा गांव के जंगल में बने अवैध कॉटेज पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। सोमवार को प्रशासन ने धर्मांतरण के आरोपी से तीन बीघा जमीन मुक्त कराई। प्रशासनिक की टीम ने गांव पहुंचकर अवैध रूप से बने कॉटेज पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर



Source link