नरसिंहपुर जिले के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अजंदा में युवक ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाया है। मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है।
.
घटना से पहले सोमवार को ही युवक के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया था। जिसमें 6 से 7 लोग उसे पीट रहे थे। मृतक की लखन पिता अरविंद गुर्जर उम्र है। वह ग्राम अजंदा में रहता था।
परिजन ने इन लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप
परिजन का आरोप है कि लखन खेत की ओर जा रहा था। तभी गांव के ही निरंजन पटेल, मनोहर पटेल और उनके परिवार वाले पुरानी रंजिश के चलते उसे जबरन उठा ले गए। उन्होंने अनाज गोदाम में ले जाकर लखन को बुरी तरह पीटा।
आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इससे बालक मानसिक रूप से टूट गया और उसने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद गांव में गुस्से का माहौल है। आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।
पुलिस ने प्राथमिक तौर पर परिजन से मृतक युवक के बारे में पूछताछ की है।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
थाना साईंखेड़ा के प्रभारी प्रकाश पाठक ने कहा कि मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। परिजन के बयान, वायरल वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। परिजन को निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। तीन लोगों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है।