जबलपुर से 50 किमी दूर सिंघुली मंदिर के पास हो हादसा हो गया। मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक सवारों ने स्कूटी से जा रहे पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। घटना में 53 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी बेटी गंभीर घायल है। उसे इलाज के लिए जबलपुर के एक न
.
पिता-पुत्री जबलपुर जा रहे थे। घायल महिला स्वस्थ्य विभाग में पदस्थ है, और रोजाना पिता के साथ जबलपुर से मझगवां अप-डाउन करती थी। स्थानीय ग्रामीणों ने 108 की मदद से एक्सीडेंट में घायल हुए महिला को अस्पताल भिजवाया और फिर मझगवां थाना पुलिस को जानकारी दी। दुर्घटना में बाइक सवार लड़कों को भी चोट आई है। दोनों लड़के शराब के नशे में धुत थे।
घायल सीएचओ का निजी अस्पताल में इलाज जारी ।
पिता के साथ आती थी बेटी जबलपुर के घमापुर में रहने वाली श्रेया विश्वकर्मा (25) सिंघुली के सरकारी अस्पताल में सीएचओ (सर्किल हेल्थ ऑफिसर) के पद पर पदस्थ है। बीते एक साल से रोजाना प्रिया अपने पिता रमेश विश्वकर्मा के साथ जबलपुर से मझगवां आया-जाया करती है।
मंगलवार की शाम को डयूटी से काम खत्म करने के बाद जब पिता-पुत्री वापस घर जा रहे थे, तभी दुबयारा गांव में रहने वाले कमलेश और जुगल किशोर ने तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी।
बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही पिता-पुत्री बीच सड़क पर जा गिरे। बाइक सवार लड़के भी घिसट गए। घटना के फौरन बाद राहगीरों ने 108 को सूचना दी और घायलों को इलाज के लिए सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। मझगवां थाना पुलिस को भी मौके पर बुलाया।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बाइक में सवार दोनों ही लड़के नशे में धुत थे, जिसके कारण उनकी बाइक की रफ्तार भी बहुत ज्यादा थी। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग रमेश विश्वकर्मा, बेटी श्रेया को लेकर आराम से गाड़ी चला रहे थे, अचानक ही सामने से बाइक चला रहे कमलेश ने टक्कर मार दी।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया-

रमेश विश्वकर्मा के सिर और मुंह में गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि सर्किल हेल्थ आफिसर की हालत नाजुक बनी हुई है, जबलपुर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
सिहोरा में जॉब करती है श्रेया विश्वकर्मा 2022 में श्रेया विश्वकर्मा की जाॅब लगी थी। जानकारी के मुताबिक श्रेया ने सिहोरा में रुम भी किराए से ले रखा था, और अपने घर जबलपुर भी जाती थी।
श्रेया के परिवार में मां और दो बहन के साथ-साथ बड़ा भाई भी है। रविवार को श्रेया जबलपुर गई थी। बाइक चालक लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।