5 दिन से लोग पानी की समस्या से जूछ रहे हैं।
बुरहानपुर के नागझिरी, खैराती बाजार, बैरी मैदान, बुधवारा और दाउदपुरा वार्ड में पिछले 4-5 दिनों से पीने का पानी नहीं आ रहा है। इस समस्या से परेशान होकर मंगलवार दोपहर 12 बजे इन वार्डों के पार्षदों और लोगों ने बुधवारा चौराहे पर इकट्ठा होकर नगर निगम के खि
.
नगर निगम की टीम जेसीबी मशीन के साथ नाला चौड़ा करने का काम शुरू करने पहुंची थी। लेकिन जब स्थानीय लोगों और पार्षदों को पता चला कि इसके लिए पानी की मुख्य लाइन काटी जा रही है, तो उन्होंने तुरंत काम रुकवा दिया।
लाइन बिछाई नहीं, पर सप्लाई रोक दी
पार्षदों ने बताया कि एक निजी कंपनी ने नगर निगम को गलत जानकारी दी है कि इन सभी वार्डों में पानी की लाइन डाल दी गई है। इसी के आधार पर नगर निगम ने नागझिरी की पुरानी जल सप्लाई बंद कर दी। जबकि सच्चाई यह है कि अभी भी करीब 35-40 फीसदी घरों में पानी की लाइन पहुंची ही नहीं है।
जैसे ही निगम की टीम मौके पर पहुंची, पार्षद और रहवासी वहां इकट्ठा हो गए और एकमत होकर विरोध किया। विरोध के बाद नगर निगम की टीम को जेसीबी मशीन समेत वापस लौटना पड़ा।
निगम के अधिकारियों ने नहीं दिया कोई जवाब
दाउदपुरा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हमीद डायमंड ने बताया कि ऐसा ही मामला दो महीने पहले भी हुआ था। तब भी बिना पूरी लाइन डाले सप्लाई बंद कर दी गई थी और विरोध के बाद टीम को लौटना पड़ा था। उन्होंने कहा कि अगर जल्द पानी की समस्या नहीं सुलझाई गई तो लोग बड़ा आंदोलन करेंगे। मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मीडिया से बात किए बिना चले गए।