जिला कार्यशाला में तीन राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर चर्चा
भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यशाला मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई। इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय यादव ने की, जबकि जिले के संगठन प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
.
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों के पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि कार्यशाला में तीन अहम कार्यक्रमों- हर घर तिरंगा अभियान, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर होने वाले आयोजनों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में राष्ट्रप्रेम की भावना को और मजबूत किया जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर इसका उदाहरण है, जिसमें देश की सेना के शौर्य और जनता की एकजुटता से सफलता मिली। यादव ने कहा कि संगठन से जो भी निर्देश मिल रहे हैं, उन्हें बूथ स्तर तक पहुंचाना हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है।
आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए यादव ने बताया-
- 10 से 14 अगस्त तक सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा आयोजित की जाएगी।
- 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी घरों में तिरंगा फहराया जाएगा।
- 12 से 14 अगस्त के बीच शहीद स्मारकों की साफ-सफाई की जाएगी।
- 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस जिला स्तर पर मनाया जाएगा।
- 16 अगस्त को कुशाभाऊ ठाकरे जयंती और अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि बूथ स्तर पर मनाई जाएगी।
जिला संगठन प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि हर नागरिक में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत हो। इसी उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ झंडा फहराने का अभियान नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय चेतना जाग्रत करने का माध्यम है।
उन्होंने विभाजन की त्रासदी को याद करते हुए कहा कि हमारा देश रातों-रात विभाजित हुआ था। करोड़ों लोगों को पलायन करना पड़ा, लाखों की हत्या हुई, महिलाओं के साथ अत्याचार हुए। इस इतिहास को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना जरूरी है, ताकि वे जान सकें कि आज की आज़ादी और अखंडता किन बलिदानों से मिली है।
इस दौरान तीन मुख्य आयोजनों के जिला संयोजकों विक्रम चौहान (हर घर तिरंगा अभियान), राजेन्द्र सोनी (विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस), गणेश राठौड़ (कुशाभाऊ ठाकरे जयंती)—ने अपने-अपने विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अनूप मिश्रा ने किया और आभार प्रदर्शन भागीरथ कुशवाह ने किया।
मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल और कमलनयन इंगले, अजजा मोर्चा के प्रदेश मंत्री भगवती प्रसाद शिंदे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
