भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति का विवादित VIDEO: बोले- मुसलमान मुझे वोट नहीं देते, सतना सांसदी का चुनाव हारने की वजह वही – Rewa News

भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति का विवादित VIDEO:  बोले- मुसलमान मुझे वोट नहीं देते, सतना सांसदी का चुनाव हारने की वजह वही – Rewa News



रीवा जिले से मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति एक बार फिर सुर्खियों में, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो मुस्लिम को भाजपा में वोट न देने का आरोप लगाते हुए उन पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। एक मुस्लिम शख्स से बात करते हुए व

.

भाजपा विधायक ने कहा कि मुसलमान रीवा जिले में सिर्फ राजेंद्र शुक्ल को और दिव्यराज सिंह को ही राजा होने के नाते वोट देते है। जबकि उनसे बात कर रहा व्यक्ति अपना ईमान धरम बेचकर उनकी मदद करने के बाद भी दोषी मानने की बात कहता है।

एक तरफ जहां केंद्र और प्रदेश की सरकार मुसलमानों के लिए कई तरह की योजना लाकर उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर रही है, और उन्हें अपना वोट बैंक बनाने के प्रयास में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ रीवा जिले के मनगवां से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति मुसलमानों द्वारा भाजपा को वोट न देने का आरोप लगाते हुए उन पर टिप्पणी कर रहे हैं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में वो एक मुस्लिम व्यक्ति से बात करते हुए मुसलमानों द्वारा भाजपा को वोट न देने का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। जबकि उनसे बात कर रहा व्यक्ति कहता है कि अपना ईमान धरम बेचकर आपकी मदद करी उसके बाद भी आप दोषी मान रहे। भाजपा विधायक मुस्लिम व्यक्ति से बात करते हुए कहते है कि गणेश सिंह सतना का चुनाव नजीराबाद की वजह से हार गए, क्योंकि वहां सिर्फ मुस्लिम है। भाजपा विधायक ने यह भी कहा कि सतना सांसद चुनाव मुसलमानों की वजह से हारे हैं।

आगे नरेंद्र प्रजापति उस व्यक्ति से कहते हैं कि अगर भाजपा में कोई वोट देता है तो सिर्फ राजेंद्र शुक्ल को। और अगर दिव्यराज सिंह को मुस्लिम वोट मिलते है तो राजा होने के नाते। आगे वो कहते है कि गिरीश गौतम भी देवतालाब के मुस्लिम वोट नहीं पाते जब मनगवां के मुस्लिम जाकर उन्हें पटाते है। तब वोट मिलता है, बाकी भाजपा में कोई मुस्लिम वोट नहीं देता। जिसके बाद उनसे बात कर रहा व्यक्ति कहता है कि जब आप जैसा विधायक होगा की वोट देने के बाद भी कह देगा कि वोट नहीं दिया तो मजबूरन करेंगे। हालांकि उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।



Source link