Last Updated:
India England Test Series: भारत की इंग्लैंड के खिलाफ 6 रनों से जीत को भोपाल के खेल पत्रकार शिवेंद्र द्विवेदी ने इसे गेंदबाजों का कमाल बताया. उन्होंने कहा कि सीरीज ड्रॉ पर खत्म होना भी भारत के लिए जीत ही है.
द ओवल टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैड जीत की ड्राइविंग सीट पर सवार था. इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए बस 35 रनों की जरूरत थी. वहीं भारत को चार विकेट चटकाने थे. मोहम्मद सिराज की खतरनाक गेंदबाजी से भारत 6 रनों से हारा मैच जीत गया. इस मैच को राजधानी भोपाल के खेल पत्रकार शिवेंद्र द्विवेदी ने शानदार बताया. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को लेकर उन्होंने कहा कि ये दोनों टीम के स्ट्रांग पॉइंट हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना करना ही गलत है.
मुश्किल बैटिंग-बॉलिंग कंडीशन में भी दिखाया शानदार गेम
भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के ड्रॉ पर समाप्त होने और भारत के आखिरी मैच जीतने पर बात करते हुए खेल पत्रकार शिवेंद्र द्विवेदी ने कहा कि यह सीरीज भारत के लिए ऐतिहासिक रही है. भारत के मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्ण और आकाशदीप ने इंग्लैंड की मुश्किल बैटिंग और बॉलिंग कंडीशन में भी शानदार गेम दिखाया. आकाशदीप के 50 रन इस मैच में बड़े ही अहम थे, जिसकी बदौलत भारत अच्छा टारगेट रख पाया था.
गेंदबाजों ने जिताया हारा हुआ मैच
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 6 रनों से जीत दिलाने में शिवेंद्र द्विवेदी ने इसे गेंदबाजों का कमाल बताया. उन्होंने कहा कि यह सीरीज ड्रॉ पर खत्म होना भी भारत के लिए जीत ही है. हमारे गेंदबाजों ने ही हमें लगभग हारा हुआ मैच जिताया है, इसलिए इंग्लैंड की सरजमीं पर यह जीत बड़ी खास है.