भारत का शानदार कमबैक… असली क्रिकेट यही, इंग्लैंड के पूर्व पीएम हुए दीवाने, पाक दिग्गज हुआ मुरीद

भारत का शानदार कमबैक… असली क्रिकेट यही, इंग्लैंड के पूर्व पीएम हुए दीवाने, पाक दिग्गज हुआ मुरीद


Agency:एजेंसियां

Last Updated:

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में 6 रन से जीत दर्ज की. राशिद लतीफ ने इसे असली टेस्ट क्रिकेट बताया तो इंग्लैंड के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने भारत की वापसी को शानदार करार दिया.

इंग्लैंड का आखिरी विकेट झटकने के बाद मोहम्मद सिराज का अंदाज देखने लायक था.
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट में हराकर सिर्फ भारतीय फैंस को अपना दीवाना नहीं बनाया है. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया से लेकर पाकिस्तान के फैंस और दिग्गज भी भारतीय क्रिकेट टीम की सराहना करते नहीं थक रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने भारत की वापसी को शानदार बताया तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने ओवल के खेल को असली टेस्ट क्रिकेट करार दिया है.

भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट मैच में 6 रन से हराया. यह टेस्ट मैच बेहद नाटकीय रहा. एक समय इंग्लैंड जीत से महज 73 रन दूर था और उसके 7 विकेट बाकी थे. भारतीय टीम ने यहां से जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड के आखिरी 7 विकेट महज 66 रन के अंतराल में झटक लिए. इस तरह जो मैच कभी इंग्लैंड की झोली में दिख रहा था, उसका विजेता अब भारत है.

गिल या गंभीर नहीं… विराट कोहली ने 2 खिलाड़ियों को दी बधाई, पर नहीं लिया कप्तान-कोच का नाम

पाकिस्तान के राशिद लतीफ ने इस मैच के बारे में कहा, ‘इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों का अलग ही आकर्षण होता है. इस सीरीज में, खासकर अंतिम टेस्ट में, हमने असली टेस्ट क्रिकेट देखा- दबाव, वापसी और रणनीतिक दांव. अंतिम टेस्ट तो तेज गेंदबाजों के नाम रहा. सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दबाव में जिस तरह से गेंदबाजी की वह अविश्वसनीय था.’ मोहम्मद सिराज ने मैच में 9 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘अविश्वसनीय! इंग्लैंड के लिए निराशाजनक, लेकिन क्या शानदार सीरीज थी! ब्रूक और रूट खूब लड़े, भारत की शानदार वापसी, वोक्स का स्लिंग पहनकर बैटिंग करने उतराना. लाजवाब.’

उधर, राशिद लतीफ ने भारतीय खिलाड़ियों में सिराज की सबसे अधिक तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘सिराज ने तब अपना धैर्य बनाए रखा जब इंग्लैंड जीत के करीब था. जैमी स्मिथ को आउट करने वाली उनकी गेंद महत्वपूर्ण थी. और उसके बाद तो उन्होंने इंग्लैंड के बैटर्स को सांस लेने नहीं दिया.’

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

असली टेस्ट क्रिकेट… भारत का शानदार कमबैक! इंग्लैंड के पूर्व पीएम हुए दीवाने



Source link