Last Updated:
Shubman Gill Brokes 13 Major Records : भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने अपने पहले ही विदेशी दौरे पर रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी.
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में 754 रन बनाए जो भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 1990 सीरीज में तीन मैचों में ग्राहम गूच के 752 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

शुभमन गिल के 754 रन ने उन्हें भारत के कप्तान के रूप में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड (732 रन बनाम वेस्टइंडीज, 1978-79) तोड़ने में मदद की. केवल ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन ने कप्तान के रूप में टेस्ट सीरीज में गिल से ज्यादा रन (810) बनाए हैं.

शुभमन गिल एशिया के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने SENA देशों में खेले गए टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाए हैं. इससे पहले विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 2014-15 सीरीज में 692 रन बनाए थे.

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एशियाई बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन (712) बनाने का यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ा. शुभमन गिल ने इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट सीरीज में एशियाई बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन (631) बनाने का मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ा.

शुभमन गिल डॉन ब्रैडमैन (1947-48 बनाम भारत) और सुनील गावस्कर (1978-79 बनाम वेस्टइंडीज) के बाद दुनिया के तीसरे कप्तान बने जिन्होंने टेस्ट सीरीज में चार शतक बनाए. शुभमन गिल SENA देशों में खेले गए टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान बने. इससे पहले तिलकरत्ने दिलशान ने 2011 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 193 रन बनाए थे.

शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट में 430 (269+161) रन बनाए, जिससे उन्होंने घर से बाहर खेले गए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर ने 1998 में पेशावर में पाकिस्तान के खिलाफ 426 रन बनाए थे.

शुभमन गिल ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 269 रन बनाए, जिससे उन्होंने विराट कोहली का कप्तान के रूप में टेस्ट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर (254 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2019) का रिकॉर्ड तोड़ा.

शुभमन गिल दुनिया के दूसरे कप्तान बने जिन्होंने पहले दो टेस्ट में तीन शतक बनाए. गिल ने हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में 147 रन और एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट की दो पारियों में 269 और 161 रन बनाए. भारत के कप्तान के रूप में अपने पहले दो टेस्ट में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड (दिसंबर 2014) में 115 और 141 रन और सिडनी (जनवरी 2015) में 147 और 46 रन बनाए थे.

गावस्कर के बाद गिल दूसरे कप्तान बने जिन्होंने पहले टेस्ट में शतक और दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक बनाया. न्यूजीलैंड के खिलाफ 1976 में अपने टेस्ट कप्तानी डेब्यू पर गावस्कर ने ऑकलैंड में 116 रन बनाए थे और अपने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुंबई में 205 रन बनाए थे.

एलन बॉर्डर के बाद गिल दूसरे खिलाड़ी बने जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 150+ रन बनाए. 1980 में पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में लाहौर में बॉर्डर ने पहली पारी में 150 नॉट आउट और दूसरी पारी में 153 रन बनाए थे, जबकि गिल ने बर्मिंघम टेस्ट की दो पारियों में 269 और 161 रन बनाए.

शुभमन गिल एजबेस्टन में टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय (और एशियाई) कप्तान बने.