स्कूल के सामने 10वीं के छात्र को चाकू मारा: घायल बालाघाट जिला अस्पताल में भर्ती, 15 से 20 लोगों ने किया हमला – Balaghat (Madhya Pradesh) News

स्कूल के सामने 10वीं के छात्र को चाकू मारा:  घायल बालाघाट जिला अस्पताल में भर्ती, 15 से 20 लोगों ने किया हमला – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट के एमएलबी स्कूल (कन्या स्कूल) के सामने मंगलवार शाम एक स्कूली छात्र को चाकू मारने का मामला सामने आया है। इस घटना में घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

घटना शाम करीब 5:30 से 6 बजे के बीच हुई। घायल छात्र गौरव जो नाबालिग है, नगर के महात्मा गांधी नगर पालिका स्कूल में 10वीं का छात्र है। बताया जा रहा है कि उसका अपने दोस्त के साथ स्कूल के ही कुछ छात्रों से विवाद हुआ था। गौरव ने अपने दोस्त का पक्ष लिया था, जिसके बाद दूसरे छात्र ने अपने 15-20 साथियों को बुलाकर उस पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने स्कूल से घर लौट रहे गौरव पर एमएलबी स्कूल के सामने चाकू से हमला किया। उसके बाएं कूल्हे पर चाकू के दो वार किए गए, जिसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि घायल छात्र का बयान दर्ज करने के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी।



Source link