सीधी जिले के गोपद बनास तहसील के ग्राम भीतरी में एक युवक को बहन-बेटी के सम्मान की बात करना भारी पड़ गया। मंगलवार दोपहर 2:00 बजे की घटना में शिवकुमार सिंह को 6 लोगों ने मिलकर बेरहमी से पीट दिया।
.
घटना के समय शिवकुमार अपने घर के पास गोमती में बैठे थे। तभी गांव के ही बबलू साहू, राजेंद्र साहू, मुन्ना साकेत और तीन अन्य लोग आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। शिवकुमार ने उन्हें शालीनता से अनुरोध किया कि घर के पास बहन-बेटी हैं, कृपया गाली न दें।
इस अनुरोध पर आरोपियों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा – “हम गाली देंगे, जो करना है कर लो।” इसके बाद सभी ने मिलकर शिवकुमार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हमले के दौरान शिवकुमार के सिर पर गंभीर वार किया गया। इससे वह बेहोश हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल सीधी पहुंचाया। वहां उनके सिर पर आठ टांके लगाए गए हैं और इलाज जारी है।
अस्पताल में पदस्थ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति को बेहोशी की हालत में लाया गया था। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। अस्पताल चौकी प्रभारी आरपी मांझी के अनुसार, घायल के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है। उसके बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और जांच शुरू होगी।