Last Updated:
India vs England Test Series Records: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी कई मायनों में ऐतिहासिक रही. न सिर्फ भारत-इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी धराशायी हुए.
भारत की ओवल टेस्ट में जीत के साथ ही पांच मैच की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. भारत ने पांच मैच की श्रृंखला में कुछ टीम रिकॉर्ड भी बनाए हैं.

मोहम्मद सिराज ने दौरे पर 23 विकेट लेकर इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की.

ओवल में भारत को छह रन से जीत मिली, जो टेस्ट क्रिकेट में रन के लिहाज से उसकी सबसे करीबी जीत है. इससे पहले 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में 13 रन की जीत का रिकॉर्ड था.

भारत ने श्रृंखला में कुल 3,809 रन बनाए, जो पांच मैच की टेस्ट सीरीज में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर है.

भारत के खिलाफ यह लगातार चौथी टेस्ट श्रृंखला है, जिसे जीतने में इंग्लैंड की टीम नाकाम रही. यह सिलसिला 2018 से चला आ रहा है.

इंग्लैंड के जो रूट ने भारत के खिलाफ 13वां टेस्ट शतक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है. स्मिथ ने भी भारत के खिलाफ इतनी ही सेंचुरी ठोकी है.

जो रूट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के इतिहास में 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

शुभमन गिल भारत-इंग्लैंड के बीच एक श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए, 754 रन बनाकर उन्होंने गावस्कर-ग्राहम गूच जैसे दो महान बल्लेबाजों को पछाड़ा.

शुभमन गिल ने अब बतौर कप्तान श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर (732) के भारतीय रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.