8 कीर्तिमान की कतार…भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बड़े रिकॉर्ड्स की बारिश

8 कीर्तिमान की कतार…भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बड़े रिकॉर्ड्स की बारिश


Last Updated:

India vs England Test Series Records: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी कई मायनों में ऐतिहासिक रही. न सिर्फ भारत-इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी धराशायी हुए.

भारत की ओवल टेस्ट में जीत के साथ ही पांच मैच की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. भारत ने पांच मैच की श्रृंखला में कुछ टीम रिकॉर्ड भी बनाए हैं.

IND vs ENG

मोहम्मद सिराज ने दौरे पर 23 विकेट लेकर इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की.

प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने पांचवें टेस्ट में कुल 17 विकेट झटके.

ओवल में भारत को छह रन से जीत मिली, जो टेस्ट क्रिकेट में रन के लिहाज से उसकी सबसे करीबी जीत है. इससे पहले 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में 13 रन की जीत का रिकॉर्ड था.

shubman gill

भारत ने श्रृंखला में कुल 3,809 रन बनाए, जो पांच मैच की टेस्ट सीरीज में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर है.

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 21 रन बनाए.

भारत के खिलाफ यह लगातार चौथी टेस्ट श्रृंखला है, जिसे जीतने में इंग्लैंड की टीम नाकाम रही. यह सिलसिला 2018 से चला आ रहा है.

जो रूट ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

इंग्लैंड के जो रूट ने भारत के खिलाफ 13वां टेस्ट शतक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है. स्मिथ ने भी भारत के खिलाफ इतनी ही सेंचुरी ठोकी है.

joe root

जो रूट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के इतिहास में 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

Shubman Gill, Mohammed Siraj, team india mandy records made, team india made many records, Mohammed Siraj bowling records, Shubman Gill records, team india made records, Shubman Gill records captaincy, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज

शुभमन गिल भारत-इंग्लैंड के बीच एक श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए, 754 रन बनाकर उन्होंने गावस्कर-ग्राहम गूच जैसे दो महान बल्लेबाजों को पछाड़ा.

Shubman Gill, KL Rahul, Shubman Gill half century, KL Rahul half century, Shubman Gill KL Rahul partnership, IND vs ENG, India vs England, India tour of England, kl Rahul batting England, Shubman Gill highest runs in test series, Jasprit Bumrah, Bumrah gave 100 runs first time in test, शुभमन गिल, केएल राहुल

शुभमन गिल ने अब बतौर कप्तान श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर (732) के भारतीय रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

homesports

8 कीर्तिमान की कतार…भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बड़े रिकॉर्ड्स की बारिश



Source link