Last Updated:
Paddy Farming Tips: अगर आप भी धान की खेती से बंपर मुनाफा कमाना चाहते हैं और साथ ही पत्तियों में निखार लाना चाहते हैं, तो ये देसी उपास जरूर अपनाएं…
भारत एक कृषि प्रधान देश है, किसान अपनी खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए लगातार नए-नए जुगाड़ करते जाते हैं. यदि आप भी किसान हैं और आप कृषि अधिकारी और कृषि वैज्ञानिक के अनुसार खेती करते हैं, तो आपके खेत में उत्पादन भी अच्छा होगा, जिससे आपको मुनाफा भी अच्छा मिलेगा.

आईए हम आज आपको धान की पत्तियों को चमकदार और हरा भरा बनाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं. यदि आप कृषि अधिकारी के अनुसार इन बातों का पालन करते हैं, तो आपकी धन की खेती अच्छी होगी, जिससे आपके आनंदनी भी बढ़ेगी.

लोकल 18 की टीम ने जब कृषि अधिकारी मनोहर सिंह देवके से बात की, तो उन्होंने बताया कि धान की खेती में आपको नींबू के रस का इस्तेमाल पानी में मिलाकर करना है, जिससे हरी-भरी और चमकदार पत्तियां होगी उत्पादन भी अच्छा होगा.

उन्होंने बताया कि नींबू का घोल धान की फसल को कई प्रकार के रोगों से बचाने में मदद करता है. नींबू में प्राकृतिक रूप से साइट्रिक एसिड होता है, जो एंटी फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है.

इसे फसल में डालने से फफूंद और बैक्टीरिया जैसे कीटाणु मर जाते हैं और उससे धान की पत्तियां भी चमकदार हो जाती है.

नींबू के घोल में मौजूद विटामिन सी और अन्य पोषक तत्व पौधों की वृद्धि में भी सहायक होते हैं. यह पौधे के लिए एक प्राकृतिक बूस्टर का काम करता है, जिससे उनकी वृद्धि और विकास में सुधार होता है. इसके अतिरिक्त नींबू का घोल पौधों की पत्तियों को हरा भरा और चमकदार बनाता है.

नींबू का घोल पौधों में कीट प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है. इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व पौधों को कीटो से बचाने में सहायक होते हैं.

नींबू का घोल पौधों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर उन्हें कीटों और बीमारियों से सुरक्षित रखता है उन्होंने बताया कि नींबू का घोल बनाना और फसल में इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. 1 लीटर पानी में दो नींबू का रस मिलाकर इस घोल को तैयार किया जा सकता है.