MP विधानसभा के मानसून सत्र का सातवां दिन: ग्वालियर किले में होटल खोलने के विरोध में मामला उठाएंगे तीन विधायक – Bhopal News

MP विधानसभा के मानसून सत्र का सातवां दिन:  ग्वालियर किले में होटल खोलने के विरोध में मामला उठाएंगे तीन विधायक – Bhopal News



मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के सातवें दिन मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त कर कार्यवाही की शुरुआत होगी। इसके बाद प्रश्नोत्तरकाल और विभिन्न विधेयक एवं याचिकाएं पेश की जाएंगी।

.

तीन विधायक उठाएंगे ग्वालियर किले में होटल खोलने का मुद्दा कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया जबलपुर में फर्जी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर की गई नियुक्तियों का मामला ध्यानाकर्षण के जरिए उठाएंगे। वहीं ग्वालियर किले में होटल खोलने से एतिहासिक पहचान से छेड़छाड़ करने का मामला जबलपुर के बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे, करैरा विधायक रमेश खटीक और कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ध्यानाकर्षण के जरिए उठाएंगे।

77 विधायकों ने सड़क, पुल, जैसे कामों की याचिकाएं रखीं आज कुल 77 से ज्यादा विधायक अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित मांग करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से सीसी रोड, पुल-पुलिया, स्कूल उन्नयन, स्वास्थ्य केंद्र, खेल मैदान, ट्रांसफॉर्मर स्थापना जैसे बुनियादी विकास कार्यों की मांग की।

ये महत्वपूर्ण विधेयक प्रस्तुत होंगे

  • मध्यप्रदेश जन विकास अधिनियम में संशोधन
  • मोटरयान कराधान संशोधन विधेयक
  • महानगर क्षेत्र नियोजन एवं विकास विधेयक
  • दुकानों व स्थापना अधिनियम संशोधन
  • मध्यप्रदेश विधिक सहायता निरसन विधेयक
  • पंजीकरण अधिनियम व स्टांप अधिनियम में संशोधन



Source link