“UN’ अकादमी कोचिंग के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे छात्र
ग्वालियर में यूएन अकादमी (UN ACADEMY) के छात्रों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर हंगामा किया है। छात्रों का आरोप है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। जिस फैकल्टी को दिखाकर हमसे एक से डेढ़ लाख रुपए फीस ली थी वह फैकल्टी नहीं मिली। जो टीचर हमें पढ़ा रहे थे अब उनको भी बदल
.
हमने JEE की तैयारी के लिए एडमिशन लिया था, लेकिन परीक्षा के चार महीने पहले ही मैथ्स का टीचर बदल दिया, जो हमें कुछ नहीं समझा पा रहे हैं। यह हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ की जा रही है।
छात्रों ने संयुक्त रूप से पुलिस को आवेदन दिया है। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एएसपी क्राइम का कहना है कि छात्रों के आवेदन पर ‘UN’ अकादमी के ऑनर को नोटिस देकर बात की जाएगी।
टीचर बदलने से नाराज छात्रों ने किया प्रदर्शन
ग्वालियर के सिटी सेंटर में ‘UN’ अकादमी नाम से कोचिंग सेंटर है। कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले करीब आधा सैकड़ा छात्र-छात्राएं दोपहर में एसएसपी ऑफिस पहुंचे हैं। छात्रों ने एएसपी क्राइम कृष्ण लालचंदानी को आवेदन देकर “UN’ अकादमी के मैनेजमेंट व ऑनर के खिलाफ शिकायत की है।
छात्रों का आरोप है कि उन्होंने JEE (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) की तैयारी के लिए UN अकादमी में एडमिशन लिया था। एडमिशन के समय जिस फैकल्टी से पढ़ाए जाने की बात कही थी वह हमें नहीं मिली, बल्कि हमसे एक से डेढ़ लाख रुपए फीस वसूल कर ली गई।
इसके बाद भी छात्र अपने भविष्य को लेकर सजग रहे, लेकिन छह महीने से हमें जो मैथ्स टीचर पढ़ा रहे थे वह अचानक से बदल दिए गए हैं, जबकि JEE की परीक्षा को सिर्फ चार महीने रह गए हैं।
ऐसे में नए टीचर हमें समझा नहीं पा रहे हैं। एक टीचर से बॉन्डिंग बनाने में समय लगता है। ऐसे में UN अकादमी के मैनेजमेंट द्वारा हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ की जा रही है।
छात्रा लकी ने कहा-

कोचिंग में जेईई की तैयारी के लिए एडमिशन लिया था। हमें यह बताया था कि दो साल तक आपको यही टीचर पढ़ाएंगे। लेकिन, दस दिन बाद ही कैमिस्ट्री का टीचर बदल दिया गया। किसी तरह हमने झेल लिया, लेकिन अब एग्जाम के चार महीने रह गए, तभी मैथ्स टीचर को बदल दिया है। नए टीचर हमारे पुराने टीचर के मुकाबले उतने अच्छे नहीं हैं।
छात्र सूर्यांश सिंह तोमर ने बताया कि हमारे मैथ्स टीचर गौरव सर को हटा दिया है। उनका चेहरा देखकर ही हमने यूएन अकादमी में एडमिशन लिया है। यह हमारे लिए बड़ा ही कठिन समय है, क्योंकि चार महीने बाद हमारा जेईई का पेपर है। गौरव सर को वापस लाया जाए या फिर हमारी फीस रिटर्न कर दी जाए।
ऐसा कुछ नहीं, जैसा आरोप लगाया मामले में जब कोचिंग के मैनेजमेंट इमरोज कुरैशी से बात की गई तो उनका कहना है कि मैटर सुलझ गया है। अब कोई विरोध नहीं है। ऐसा कुछ नहीं है जैसा बच्चे आरोप लगा रहे हैं।
एएसपी क्राइम कृष्ण लालचंदानी ने कहा-

यूएन अकादमी के छात्रों ने आवेदन देकर शिकायत की है कि मैनेजमेंट ने हमारे एडमिशन के समय जिन टीचर के नाम पर हमें पढ़ाने का दावा किया था। लगातार उनको बदलते जा रहे हैं, जबकि दो साल तक उन्हीं टीचर से पढ़ाया जाना था। इसको लेकर यूएन अकादमी कोचिंग के ऑनर को नोटिस देकर बुलाया जाएगा और बात की जाएगी।