ओवल. ओवल टेस्ट में भारत की जीत के दो हीरो मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा रहे. दोनों ने पहली पारी में 4-4 विकेट चटकाए थे. वहीं दूसरी पारी में सिराज ने 5 विकेट लिए, जबकि कृष्णा ने इस बार भी 4 विकेट लिए. दोनों ने मिलकर मैच में 17 विकेट लिए हैं.टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह भारत की सबसे कम रनों के अंतर से आई जीत है. इससे पहले भारत की सबसे कम अंतर से आई जीत का अंतर 13 रन था, जो 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी. वहीं 1972 में भारत ने इंग्लैंड को 28 रनों से हराया था.
Source link
VIDEO: किस मैदान पर किसने दिया शुभमन गिल को गलती सुधारने वाली डायरी ?
